MP Headlines

अहिल्या से लोकमाता अहिल्या  देवी तक  की यात्रा पर व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न

सैलाना। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ तथा अमृत मंथन व्याख्यानमाला समिति द्वारा आयोजित  व्याख्यान की मुख्य वक्ता  वन विभाग अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने अहिल्या देवी के  जन्म से लेकर  मालवा साम्राज्य की   कुशल  प्रशासक व  न्यायप्रिय व लोक कल्याणकारी राजमाता देवी की यात्रा को सहज व सरल शब्दो में  विधार्थियो को आज के परिपेक्ष से जोड़कर बताया श्रीमती सिंह ने माता अहिल्या के जीवन के प्रेरक प्रसंगों से प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में   अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवम लोकमता अहिल्या देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।इसके पश्चात अतिथियों का महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया ।

संचालन कर रही भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की  प्रभारी प्रोफेसर आशा  राजपुरोहित ने प्रकोष्ठ की गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद  अमृत मंथन व्याख्यान समिति के संयोजक इंद्रेश चंडालिया द्वारा समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी साझा करने के बाद कार्यक्रम के अतिथियों का परिचय करवाया ।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए महा विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस सी जैन ने कहा की हमारा देश सही अर्थो में अब सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है , मैं देख रहा हूं कि मंच पर विभिन्न क्षेत्रों की तीन नारी शक्तियां मौजूद हैं।  जब तक देश के सभी क्षेत्रों में हमारी महिलाएं आगे नहीं बढ़ेगी , तब तक सशक्तिकरण संभव नहीं है । 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी (सैलाना) नीलम बघेल ने विधार्थियो को   जीवन मे निरन्तर   ऐसे  वीर   वीरांगनाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया l कार्यक्रम की विशेष अतिथि  नीता लोढ़ा पूर्व प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ने अहिल्या देवी की तरह सच पर अडिग रहते हुए जीवन के हर क्षेत्र  में काम करने की बात कही । 
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp