अदम्य साहस व बहादुरी के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवार्ड) व अन्य पुरस्कारों की घोषणा
रतलाम। जिले के सैलाना थाना प्रभारी मोहम्मद अय्यूब खान सहित मध्यप्रदेश के 12 पुलिस अधिकारियों का वीरता पदक के लिए चयन किया गया है।
- वर्ष 2020 में छह लोगों की हत्या के कुख्यात आरोपित व पचास हजार रुपये के अंतरराज्यीय इनामी अपराधी दिलीप दिवेल का एनकाउंटर करने के लिए टीआई अयूब खान को राष्ट्रपति वीरता पदक से 26 जनवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 18 जून 2020 को 62 वर्षीय प्रेम कुवंर सिसोदिया निवासी मनीष नगर तथा छोटी दीपावली पर 25 नवंबर 2020 की रात राजीव नगर में 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय शारदा व बेटी 21 वर्षीय दिव्या की घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।घटनाक्रम एक जैसा होने से लग रहा था कि दोनों वारदातें एक व्यक्ति या गिरोह ने की है।
पुलिस की जांच में पता चला था कि बुजुर्ग प्रेमकुवंर सहित गोविंद, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या आरोपित दिलीप दिवेल निवासी ग्राम खरेड़ी डूंगरी फलिया जिला दाहोद ने साथियों के साथ मिलकर की है। उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अनेक जगह दबिश देने के बाद भी दिलीप नहीं मिला था।
वहीं तीन दिसंबर 2020 की रात दिलीप के खाचरौद मार्ग से मिडटाउन कालोनी में जाने की सूचना मिलने पर तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में एसआईटी ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया था, यहां दिलीप से पुलिस की मुठभेड़ हुई और एनकाउंटर में वह मारा गया। इस मामले में निरीक्षक मो. अयूब खान की प्रमुख भूमिका रही थी।

Author: MP Headlines



