रतलाम/सैलाना । राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस शासकीय आयुष औषधालय हतनारा में गणमान्य नागरिकों एवं कर्मचारी साथियों की उपस्थिति में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। औषधालय प्रभारी अनिल मेहता द्वारा भगवान धन्वंतरि एवं राष्ट्रीय ध्वज की पूजा अर्चना कर औषधालय पर ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर दवासाज रितु शर्मा, बिना बाई, पशु चिकित्सालय से अनिता भूरिया, रामप्रसाद परिहार, हेमराज धाकड़, आंगनवाड़ी से रामकन्या नायक एवं ललिता नायक, पप्पू सिंह पंवार, पिंटू पंवार, मांगीलाल धाकड़, भवरसिंह, कचरू पाटीदार, पन्ना धाकड़, महिपाल सिंह, सुरेश धाकड़, वरदु धाकड़ आदि नागरिक उपस्थित रहे। औषधालय प्रभारी अनिल मेहता द्वारा ग्राम के सभी नागरिकों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Author: MP Headlines



