भोपाल। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद एमपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस हत्याकांड से सबक लेते हुए सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
अब अस्पतालों में ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर वहां बिजली या रोशनी का इंतजाम किया जाएगा। डीन और अधीक्षक रात्रिकालीन गश्त भी करेंगे।अन्य की ड्यूटी भी लगेगी। इसके अलावा अतिसंवेदनशील क्षेत्र जैसे पार्किंग, बेसमेंट , छत, सीढ़ियों और ऐसी जगह जहां आवाजाही कम हो, वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था और दुरुस्त की जाएगी।

सात दिन में करनी होंगी व्यवस्थाएं
संचालक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने मंगलवार को प्रदेश के 17 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और इससे संबंधित अस्पतालों में एक सप्ताह में ये सभी व्यवस्थाएं कर रिपोर्ट देने को कहा है।

Author: MP Headlines



