भोग विलासिता के इस युग में एक युवा द्वारा की गई कठिन तपस्या अनुकरणीय
सैलाना। साध्वीवर्या शुद्धिप्रसन्ना श्री जी म, प्रवृद्धि श्री जी म, समृद्धि श्री जी म.सा की पावन निश्रा में चल रहे चातुर्मास में
युवा तपस्वी रौनक चंडालिया के 31 उपवास की उग्र तपस्या के निमित्त आयोजित तप महोत्सव में धर्मसभा में प्रवचन के दौरान साध्वी श्री ने कहा कि तप वही कर सकता है जिसका संकल्प दृढ़ हो ।
धर्म सभा के पूर्व तपस्वी का नगर में वरघोड़ा निकाला गया जिसका समाजजनो द्वारा साल ,श्रीफल और माला से बहुमान किया गया । तपस्वी के वरघोड़े में परिजन एवम मित्र युवा तपस्या के अनुमोदना में जयकारे लगाते हुए ढोल की थाप पर नाच रहे थे ।चल समारोह में भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विलप्व जैन ,नारायण मईडा, मांगीलाल खराड़ी , प्रशांत मंडोत सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।
चलसमारोह नगर भ्रमण कर जैन धर्मशाला पंहुचा जहा धर्मसभा के पश्चात मूर्ति पूजक श्री संघ , चातुर्मास समिति, वर्धमान स्थानक श्री संघ , पुर्व विधायक श्री हर्षविजय गेहलोत शेखर गेहलोत श्री जगदीश कुमावत , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला लक्की पुर्व मंडी अध्यक्ष श्रीराम जी चौधरी , चंद्र प्रकाश ओस्तवाल द्वारा बहुमान किया गया ।
बहुमान के दौरान श्री संघ अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ,जैन जागृति मंच के पीयूष जैन , नवरत्न परिवार के राजेश कोठरी ,सैलाना राजवंश के महाराजा विक्रम सिंह , प्रमोद भंडारी तथा लोकेश सोनगरा ने तपस्या के अनुमोदना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। ।
बहुमान के पश्चात तपस्वी का पारणा सोहन बाई पूनमचंद चंडालिया परिवार के अशोक चंडालिया अनिल चंडालिया, कमलेश रवि सहित परिजनों द्वारा करवाया गया। महोत्सव के पश्चात चंडालिया परिवार द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी किया गया।