धामनोद। वेद प्रचार (श्रावणी उपाकर्म पर्व) पर आयोजित चार दिवसीय “वेद कथा की अमृत वर्षा” का कार्यक्रम दिनांक 23,24,25 एवं 26 अगस्त शुक्रवार से सोमवार तक श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण धामनोद नगर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूज्य आचार्य श्री आनंद पुरुषार्थी जी अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता अपने मुखारविंद से वेद कथा का अमृत पान करावेंगे।

आर्य समाज धामनोद एवं सैलाना के तत्वावधान में आयोजित इस वेद कथा में प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक यज्ञ, भजन व वैदिक प्रवचन होंगे। इसी प्रकार रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक मधुर प्रेरक भजनोंपदेश एवं ओजस्वी व्याख्यान होंगे। आर्य समाज ने इस पुनीत आयोजन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।

Author: MP Headlines



