रतलाम/ताल। जिले में लगातार वाहन चोर सक्रिय हैं। जिले में लगातार वाहन चोरी हो रही है जिस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिले के ताल थाना क्षैत्र में चम्बल नदी डेम से विगत तीन दिन पहले हुई चोरी का खुलासा ताल पुलिस ने 48 घंटे में ही किया है।
जानकारी के अनुसार थाना ताल पर दिनाक 21.08.2024 को फरियादी रामसिंह पिता दुलेसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोटडी ने थाना आकर रिपोर्ट किया उसकी मोटर सायकल हिरो स्पलेडर काले रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमाक एम पी 43 ई एच 9778 चम्बल नदी डेम के पास ग्राम कोटडी से चोरी हो गई जो रिपोर्ट पर से थाना ताल पर अपराध क्रमांक 423/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर जांच में लिया गया।।
पुलिस कार्यवाही का विवरण – प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा व एसडीओपी महोदय सुश्री शाबेरा अंसारी के निर्देशन में टीम बनाकर माल मशरूका की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर आरोपी तुफान पिता बाबुलाल कंजर उम्र 27 साल निवासी राजोटा थाना उन्हेल जिला उज्जैन हाल मुकाम पथपिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम व नीरज पिता प्रकाश सिसोदिया जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुमारिया डेरा थाना पिपलरवा जिला देवास हाल मुकाम पंथ पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम को पकड़कर पूछताछ करते चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपीयों के कब्जे से घटना मे चोरी गई मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43EH9778 व अन्य दो मोटर सायकल एक बजाज पल्सर बिना नम्बर की व एक टीवीसएस कम्पनी की अपाचे क्रमाक MP43ZF0844 बरामद की गई जो दोनो मोटर सायकल जोयो होटल जावरा के पास से चोरी करना बताया।।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम-
तुफान पिता बाबुलाल कजर उम्र 27 साल निवासी राजोटा थाना उन्हल जिला उज्जैन हाल मुकाम पंथपिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम
नीरज पिता प्रकाश सिसोदिया जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुमारिया डेरा थाना पिपलरया जिला देवास हाल मुकाम पंथ पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम बरामद जप्त माल-
जप्त मशरूका –
एक मोटर सायकल हिरो स्पलेडर कम्पनी की रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43EH9778- अप क्रमांक 421/24धारा 303(2) मे जप्त
एक मोटर सायकल टीवीसएस कम्पनी की अपाचे क्रमाक MP43ZF0844- इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 35(1)ई,106 BNSS,303(2) BNS में जप्त
एक मोटर सायकल बजाज पल्सर बिना नम्बर की इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 35 (1) ई, 106 BNSS 303(2) BNS मे जप्त
सराहनीय भूमिका
उक्त चोरी की मोटर सायकलो को बरामदगी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा है- उनि दिनेश राठोर, चोकी प्रभारी खारवाकला, सउनि मदन सिह डोडीया, सउनि पंकज भम्भोरिया, प्रआर 750 कमल बघेल, आर 997 सोहन परिहार, आर 998 ईश्वर धाकड़, आर 1033 विश्वेन्द्र जांट, आर 676 दशरथ व्यास, आर 582 विक्रम चोधरी, सैनिक दोलत सिंह, सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा आर विपुल भावसार आर मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही।

Author: MP Headlines



