कुंवारी बालिकाओं ने उपछट पर खड़े रहकर उपवास किया श्री द्वारकाधीश जी का छोटा मंदिर पर हुई आकर्षक विद्युत सज्जा
सैलाना। नगर में आज मंदिरों पर भगवान के दर्शन के लिए बालिकाएं महिलाएं निकली शनिवार को आज उपछट है। इस दिन कुंवारी बालिकाएं उपवास रखती है व शाम से रात को 12:00 बजे तक खड़ी रहकर मंदिरों में भगवान के दर्शन के पश्चात उपवास भोजन ग्रहण करती है।
सोमवार को जन्माष्ठमी है। नगर के मंदिरों को आकर्षक सुसज्जित सजाया गया है। वही द्वारकाधीश मंदिर राजवाड़ा चौक पर रियासत कालीन इस मंदिर में हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिनों तक आकर्षक विद्युत सज्जा की जाती हे, इस बार की विद्युत सज्जा नगर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हे ।

मंदिर के पुजारी रोशन ब्यास ने बताया कि चार पीढ़ियों से हम इस मंदिर की सेवा कर रहे हैं। इस मंदिर का वास्तु इस प्रकार का हे की, सड़क पर पैदल चल कर जाने वाला व्यक्ति भी जब इस मंदिर के सामने से गुजरेगा तो उसे द्वारकाधीश भगवान के दर्शन होंगे।और हाथी पर बैठ कर भी कोई निकलेगा तो वह दर्शन कर सकता हैं ।

Author: MP Headlines



