MP Headlines

अनुठा आयोजन: पिता की स्मृति में गौशाला में गौमाता को खिलाया छप्पन भोग, एक नई मिसाल कायम की

सैलाना। सैलाना नगर की गौशाला में रविवार को एक अनूठा आयोजन देखने को मिला, यहां जैन समाज गोलेच्छा परिवार के निलेश गोलेच्छा ने अपने पिता की तृतीय पुण्यतिथि पर सैलाना गौशाला में 56 प्रकार के अनूठे पकवान बनवाकर गौ माता को समर्पित किये।

गौशाला की 500  से अधिक गायों को विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, नमकीन, मालपुए और पकौड़ी सहित गुड़ की मिठाइयां व सब्जी तरकारी के साथ 56 तरह के व्यंजनों का भोग पिता की पुण्यतिथि पर लगाया गया। वहीं  समाज व नगर के लोग भी बड़ी संख्या में गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें इन पकवानों का भोग लगा  कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस आयोजन में सामाजिक लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इस आयोजन की सराहना की। निलेश कुमार गोलछा ने बताया कि त्योहारों के मौके पर अलग-अलग मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। गौ माता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास माना गया है, ऐसे में मन में एक विचार आया कि पिता कांतिलाल जी गोलेच्छा की पुण्यतिथि पर गौशाला में मंदिरों में होने वाले अन्नकूट की तरह ही गौ माता के मंदिर गौशाला में भी इस तरह का आयोजन कर पिता जी की पुण्यतिथि मनाई जाए।

इस आयोजन का जिम्मा रतलाम की जीव दया प्रेमी समिति को सौंपा गया था, जिन्होंने गौशाला परिसर में 56 भोग व्यंजन बनाकर गौशाला में 56 तरह के पकवानों की स्टॉल भी लगाई गई। इनमें मिठाइयां, नमकीन, पुवे पकौड़ी, गुड की मिठाइयां और दर्जनों तरह की सब्जियां तरकारी रखी गई. ये स्टॉल देखने में किसी शादी ब्याह के खाने के लिए सजाई गई स्टॉल से कम नहीं लग रही थी।

भक्ति मण्डल सैलाना ने आयोजक परिवार की बहुत बहुत अनुमोदना की। इस आयोजन दिवस पर गौशाला में एक और शेड बनाने के लिए काफ़ी लोगो ने बढ़ चढ़ कर दान राशि लिखवाई
1. 11000rs – सोहनबाई पूनमचंद जी चण्डालिया परिवार
2. ⁠11000rs- राम गोपाल जी कुमावत
3. ⁠11000rs – राजेंद्र जी विपिन जी चण्डालिया
4. ⁠11000rs – हीराचंद जी परिवार
5. ⁠11000rs- जीव मैत्री परिवार रतलाम ( ज़मा)
6. ⁠11000rs – रतनलाल जी रांका परिवार
7. ⁠11000rs – ओमप्रकाश जी रजक जी
8. ⁠11000rs – कांतिलाल जी गोलेच्छा परिवार
9. ⁠21000rs – गुप्त हस्ते निलेश जी गोलेचछा

कोई भी अपनी राशि हमे नीचे दिये गये नंबर पर ट्रांसफ़र कर सकते है एवं नगद जमा करने के लिए गौशाला कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते है
फोन पे  , गुगल पे भुगतान मोबाईल नम्बर: 8462853500
नगद जमा हेतु संपर्क – रौनक़ जी चण्डालिया – +91 8226078123
रसीद प्राप्ति के लिये इस नंबर पर संपर्क करे आपकी राशि जीवदया अभियान में गोशाला शेड निर्माण में उपयोग की जावेगी। आपको अपनी राशि लिखवाना हो तो हमे अपना नाम भेज सकते

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *