सैलाना। शासकीय सी.एम. राइज़ उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में नवीन गठित छात्र परिषद का शपथ विधि समारोह सैलाना विधानसभा के युवा विधायक कमलेश्वर डोडियार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजन के बाद संस्था की छात्रा शिवानी, पर्ल और सुमन ने सरस्वती वंदना का गायन किया । श्री कमलेश्वर डोडियार का संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा , छात्र संघ के प्रमुख परामर्शदाता मानसिंह डामोर , श्रीमती शैलजा दवे, डा.राजेश सोनी, सुमन सिंह राठौड़, ज्योति चंडालिया, सोनम सेंगर, शर्मिला सोलंकी, लोकेंद्र गहलोत, दिलीप जैन, दिलीप भाभर, राजपालसिंह चौहान, डा.अंजना श्रीवास्तव, रीता गुप्ता, पूनम व्यास, निशरीन हुसैन, राधेश्याम मालवीय और छात्र संघ के पदाधिकारियों ने पुष्प माला से स्वागत किया।
प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विधायक निधि से विद्यालय के लिए 250 फर्नीचर सेट की मांग रखी .छात्र संघ के प्रमुख परामर्शदाता मानसिंह डामोर ने छात्र परिषद एवम सदन के गठन की प्रक्रिया एवं उनके दायित्व बताएं।

विधायक श्री डोडियार के द्वारा छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय डिंडोर, उपाध्यक्ष लोकेश पाटीदार, विद्यालय के कप्तान महेश गहलोत,उपकप्तान आलोक बामनिया ,विज्ञान सचिव पालीवाल मुनिया ,वाणिज्य सचिव विशाल शर्मा ,कृषि सचिव दिलीप भाभर , कला सचिव अक्षत कसेरा ,सांस्कृतिक सचिव अर्जुन पाटीदार ,साहित्यिक सचिव राजनंदनी राणा, क्रीड़ा सचिव प्रदीप मईडा, पर्यटन सचिन साधना कसेरा, पर्यावरण सचिव शिवम पाटीदार, अनुशासन सचिव कृष्ण मईडा एवं सी .वी. रमन सदन के कैप्टन अरियंत , रवींद्रनाथ टैगोर सदन के कैप्टन विजीताक्ष ,सरदार भगत सिंह सदन के कैप्टन विजय चरपोटा,स्वामी विवेकानंद सदन के कैप्टन अनिकेत पाटीदार को निष्ठा,नियमों का पालन,सकारात्मक परिवर्तन की शपथ दिलाते हुए पदाधिकारी छात्र-छात्राओं को नेतृत्व की कमान सौंपी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कमलेश्वर डोडियार ने परिषद एवम चारों सदन के पदाधिकारियों एवम संस्था के प्राइमरी से हायर सेकेण्डरी तक अध्ययनरत हिंदी एवम अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक आपके जीवित भगवान है एवं विद्यालय में कार्यरत अन्य स्टाफ भी मां-बाप से कम नहीं है ।आप यहां ज्ञान ग्रहण करने आए हैं। पढ़ाई ,बहुत अच्छा जीवन जीने के लिए की जाती है। यदि बहुत अच्छा जीवन जीना है तो हमें बहुत पढ़ना पड़ेगा। समस्याएं तो आएगी लेकिन वह समाधान भी साथ में लेकर के आएंगी। मुझे इस विद्यालय से बहुत ज्यादा लगाव है। मैनें इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक अध्ययन किया है । वर्तमान में संस्था में पदस्थ का शिक्षक लोकेंद्र गेहलोत ने मुझे अनुशासन से अध्यापन करवाया था ,जिसकी बदौलत में आज यहां तक पहुंचा हूं। मेरी यह कामना है कि यह विद्यालय मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का स्थान प्राप्त करें। मैं आपकी फर्नीचर संबंधी समस्या एवं अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगा।

विधालय द्वारा विधायक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
इस अवसर पर छात्र परिषद परामर्शदाता समिति का गठन किया गया जिसमे मुख्य परामर्शदाता मानसिंह डामोर , विज्ञान परामर्शदाता एवं भगत सिंह सदन के कमांडर श्री सुमन सिंह राठौड़, वाणिज्य परामर्शदाता डॉ. राजेश सोनी, कृषि परामर्शदाता भूपेश श्रीवास, कला परामर्शदाता संदीप रारोतीया,सांस्कृतिक परामर्शदाता श्रीमती सीमा शर्मा, साहित्यिक परामर्शदाता एवं सी .वी. रमन सदन के कमांडर डाॅ.अर्जुन सिंह पंवार, क्रीड़ा परामर्शदाता एवं रविंद्र नाथ टैगोर सदन के कमांडर सुशील श्रीवास्तव आनंद मइडा, पर्यटन परामर्शदाता दिलीप जैन, पर्यावरण परामर्शदाता भूपेश श्रीवास, अनुशासन परामर्शदाता राजपाल सिंह चौहान एवं घनश्याम शेखावत बनाए गए।
इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जयश्री शर्मा ने किया एवं आभार श्रीमती शैलजा दवे ने माना।

Author: MP Headlines



