सैलाना। नगर में जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, वहीं हर घर में लड्डू गोपाल मदनगोपाल को श्रृंगारित किया गया। नगर के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। नगर के मंदिरों को आकर्षक सुसज्जित लाइटिंग से सजाया गया था। शाम 7 बजे से ही वर्षा के साथ सीत लहर का काफी प्रकोप रहा।

सैलाना नगर में सुबह से ही नगर के मंदिरो में पूजा अर्चना भजन कीर्तन हुए, जो रात 12 बजे तक चलते रहे। जैसे ही रात्री 12: बजे मंदिरों में पट खुले महाआरती महाप्रसादी की गई, वहीं नगर में अनेको जगह मटकिया बंधी थी, जिनको को सैलाना क्षेत्र के आसपास के गांव से आए ग्वाल टोलियो ने नगर में बंधी मटकीयो को कही पहले प्रयास तो कही दूसरे प्रयासो में मटकीयां उतारी । नगर में अनेक जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी हुई जिसका नगर की जनता ने लुफ्त उठाया वही मंदिरों में दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की।

Author: MP Headlines



