सैलाना। स्थानीय राजवाड़ा चौक स्थित रियासत कालीन छोटा द्वारकाधीश मंदिर के पुजारी रोशन व्यास का जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय व्यापारियों ने सम्मान किया ।
व्यापारी इंद्रेश चंडालिया में बताया की वर्ष भर में आने वाले प्रत्येक त्योहारों पर मंदिर की आकर्षक सजावट की जाती है, तथा जन्माष्टमी के अवसर पर इस मंदिर पर विशेष सज्जा की जाती है । इस वर्ष की गई आकर्षक विद्युत सज्जा पूरे नगर के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मंदिर के पुजारी द्वारा पूरी लगन के साथ जो कार्य किया है, उसके लिए राजवाड़ा चौक से सभी व्यापारियों द्वारा आज शॉल, श्रीफल और मोतियों की माला से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर व्यापारी सुरेंद्र मेहता, धनसुख सुराना, कृष्णलाल कसेरा, शैलेंद्र गहलोत, पीयूष गेलडा, दीपक कसेरा, संदीप जैन, योगेश कसेरा उपस्थित थे ।

Author: MP Headlines



