सैलाना। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इस वर्ष उप जेल में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया जिसमे प्रदेश संयोजक डीसीसोशल मीडिया भाजपा अजजा मोर्चा मध्यप्रदेश शैतान सिंह पटेल, मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया अतिथि थे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों एवम जेल अधीक्षक श्री रावत द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की गई इसके बाद भगवान को लड्डू और पंजेरी का भोग लगाया गया ।
आयोजन के अतिथि शैतान सिंह पटेल ने मौजूद कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात की ओर कहा कि जैल में जब भी समय मिले खुद को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के प्रसंगों को याद कर अपने जीवन को बदलने का प्रयास करे।
इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने कैदियों से कहा की जिस तरह जेल में जन्म लेने वाले भगवान श्री कृष्ण ने पूरे संसार को गीता के रूप मे एक आदर्श जीवन जीने का ज्ञान दिया है वैसे ही आप भी जैल से बाहर आने के बाद समाज में आदर्श जीवन जीये और इस बात का चिंतन करे की भविष्य में कोई ऐसा कार्य नही करेंगे जिससे जीवन में कभी फिर से जेल में आना पड़े।

जेल अधीक्षक श्री रावत ने कैदियों से अच्छे आचरण की बात कही और जीवन में व्यसनों को छोड़कर अच्छे नागरिक बनने का संकल्प लेने को कहा। इस दौरान राजेश शर्मा तहसील अध्यक्ष नमो ग्रुप फाउंडेशन रतलाम और सामाजिक कार्यकर्ता रवि करोतिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर सभी कैदियों को लड्डू का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के आखरी में कैदियों द्वारा मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता भी रखी गई।

Author: MP Headlines



