MP Headlines

नागझिरी पुलिस ने किया अज्ञात चोरी की बड़ी घटना का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार

  • गिरफ्तार आरोपियों द्वारा क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी करना किया स्वीकार
  • चोरी गया मश्रुका व घटना में प्रयुक्त लोडिंग वाहन कुल कीमती करीब 5,00000/-रू का आरोपियों से बरामद
  • अन्य फरार बाल अपचारी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना

एमपीहैडलाइंस टीम उज्जैन
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों का पता लगाने के निर्देशन में अति.पु.अ. शहर पश्चिम श्री गुरुप्रसाद परासर, अति.पु.अ. शहर पूर्व श्री जयंत राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नानाखेड़ा श्रीमती स्वेता गुप्ता के निर्देशन में थाना नगझिरी पर विगत दिनों घटित चोरी की बडी घटना का पता लगाकर त्वरीत कार्यवाहीं करते हुए बीस बोरी सोयाबीन, नौ बोरी गेंहु, पॉर्सलिन के कॉपर व ब्रांस के पार्ट्स को बरामद कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्तलोडिंग वाहन को जप्त किया गया है।

▪️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*-   

घटना क्रम प्रथम – दिनांक 05.08.2024 को फरियादी रिपोर्ट किया कि सुरज सीड्स एन्ड बायोटेक पता 145 इंडस्ट्रीयल एरिया का मालिक हूं। मेरी कंपनी सुरज सीड्स एन्ड बायोटेक के गोडाउन के दाहिने शटर गेट का ताला तोड़कर सोयाबीन की लगभग 20 बोरी व गेहू की लगभग 09 बोरी कुल कीमती 40,000 रुपये का कोई अज्ञात चोर गोडाउन मे घुसकर चुरा कर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.173/2024 धारा 331(4), 305(a) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रम द्वितीय– फरियादी ने दिनांक 27.08.24 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.08.2024 को मेरे चौकीदार द्वारा जरिए फोन में बताया कि कंपनी के पिछले हिस्से की चद्दर टुटी व उखडी हुई है। कंपनी के अंदर सामान जाकर चेक किया तो मेरी कंपनी के ऑफिस मे रखे हुए पोसीलन के कपर व बांस के पार्ट्स किमती करीब 02 लाख के नही मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.194/2024 धारा 331(4), 305(a) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

▪️ पुलिस कार्यवाही-
रिपोर्ट पर थाना नागझिरी पर अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वेता गुप्ता के द्वारा अनुभाग स्तर पर टीम गठीत कर घटना स्थल के आस- पास के 100 से अधिक CCTV फुटेज चेक करते एक व्यक्ति को मुखबीर के द्वारा सूचना मिलने पर मय फोर्स के आरोपी भगवान पिता रमेश निवासी देवलमाता कॉलोनी मक्सी रोड़ उज्जैन को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ करते अपराध सदर मे जुर्म स्वीकार किया, बाद गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर अपराध मे पुछताछ करते आरोपी भगवान पिता रमेश द्वारा अपराध सदर मे शमिल साथी आरोपी संतोष पिता नाथुलाल निवासी जिला सिहोर का होना बताया, उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों के बारे में पूछताछ की गई आरोपी द्वारा साथी आरोपी रवि पिता नंदराम निवासी झुग्गी झोपड़ी औद्योगिक क्षेत्र नागझिरी व बाल अपचारी के साथ अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा किया, बाल अपचारी घटना में फारार हैं जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है।

▪️ आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड
. आरोपी भगवान पिता रमेश निवासी देवलमाता कॉलोनी मक्सी रोड़ उज्जैन।
– आरोपी संतोष पिता नाथुलाल निवासी जिला सिहोर
– रवि पिता नंदराम निवासी झुग्गी झोपड़ी औद्योगिक क्षेत्र नागझिरी जिला उज्जैन।
– प्रकरण में आरोपी बाल अपचारी जोकि फारार हैं जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है

▪️ प्राप्त मश्रुका – घटना में अभी तक दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गए 20 बोरी सोयाबीन, 09 बोरी गेंहू, पोर्सलिन के कॉपर व ब्रांस के पार्ट्स व अपराध मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन कुल किमती 5,00000/- रूपये लगभग की जप्त की गई।

▪️ सराहनीय भूमिका – उपरोक्त चोरी के अपराध का खुलासा करने में थाना प्रभारी कमल निगवाल, उनि. करण सिंह, सउनि. द्वारिका प्रसाद, प्र.आर. गोविंद, ईश्वर व सैनिक लखन की अहम भूमिका रही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *