रतलाम/सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से मप्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार को बाप पार्टी से नोटिस पे नोटिस देकर पार्टी से निकालने के बाद डोडियार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की। विधायक कमलेश्वर डोडियार किसी भी पार्टी में नहीं जाएगे। विधायक को बाप आदिवासी पार्टी से निष्कासित के बाद कमलेश्वर डोडियार मप्र के लिए नई आदिवासी पार्टी बनाने में लगे हुए है।

Author: MP Headlines



