MP Headlines

लोकायुक्त ने भोपाल मुख्यालय भेजी जांच  रिपोर्ट : रतलाम में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़कों की कार्यवाही,

-जांच रिपोर्ट में कई अफसर और इंजीनियरों के नाम

-बयान के लिए कई अफसरों को किया था उज्जैन तलब

जल्द हो सकती है दोषी अफसरों पर एफआईआर दर्ज

रतलाम।  रतलाम में करोड़ों की लागत से निर्मित हुई सड़कों में भारी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं , जिसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन को की गई थी , शिकायत की जांच और सड़कों का निरीक्षण करने के लिए लोकायुक्त की टीम रतलाम पहुंची और नगर निगम से मामले से संबंधित फाइल जब्त कर अपने साथ ले गई थी।

दस्तावेजों का अवलोकन कर जांच रिपोर्ट की तैयार भोपाल मुख्यालय भेजी
लोकायुक्त द्वारा  सड़कों की  फाइल का अवलोकन और जांच कर जांच रिपोर्ट तैयार करके भोपाल मुख्यालय भेजी है , जांच में निगम के कई अफसरों की संलिप्तता पाई गई है जिसमें वह दोषी बन सकते है।  लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया की जांच रिपोर्ट में निगम के कई अफसरों के नाम दर्ज हैं, भोपाल स्थित लोकायुक्त मुख्यालय जांच रिपोर्ट भेजी हैं जल्द ही आगे की कार्यवाही शुरू की जायेगी

निगम के कई अफसर और इंजीनियरों को लोकायुक्त ने किया था उज्जैन तलब  सभी के हुए बयान

प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त उज्जैन द्वारा मामले से संबंधित कार्यवाही के लिए कई अफसरों और इंजीनियरों को उज्जैन लोकायुक्त ऑफिस पर तलब किया गया था , अफसरों के बयान लेकर मामले से संबंधित उनसे पूछताछ भी की गई है , बताया जाता है की नगर  निगम के जिन इंजीनियरों और ठेकेदार ने घटिया सड़के बनाई थी उन के नाम  भी जल्द एफआईआर में दर्ज हो सकते है

28 को लोकायुक्त के पहुंचने से मचा था नगर निगम में हड़कंप
शिकायत की जांच करने के लिए लोकायुक्त उज्जैन की टीम जब अचानक नगर निगम कार्यालय पहुंची तो  नगर निगम के तमाम विभागो में हड़कंप सा मच गया और घबराए अफसर अपने अपने विभाग से तीतर बितर होते नजर आए थे , साथ ही लोकायुक्त टीम ने निगम कार्यालय पहुंच कर मामले से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए थे और संबंधित अफसरों और इंजीनियरों को बुलाकर पूछताछ की थी

आखिर क्या  था पूरा मामला, क्यों आईं थी लोकायुक्त टीम रतलाम
रतलाम के शिकायतकर्ता पत्रकार और समाज सेवी द्वारा लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत के माध्यम से बताया की रतलाम नगर में स्थित प्रमुख सडके जो कि, शमशान रोड, गणेश देवरी पर निर्मित सडके है उनके निर्माण के समय उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए सडक निर्माण किया गया हो प्रमाणित नहीं है शमशान रोड, उंकाला रोड फोर लेन तथा गणेश देवरी से चौमुखी पुल की जो रोड बनायी गई है वे सभी सीमेन्ट कांकीट से निर्मित रोड है तथा उनके निर्माण के 1 वर्ष के भीतर ही उपरोक्त सड़क उखडने लगी है तथा रोड पर बडे-बडे गड्डे हो गये है संबंधित निर्माण कंपनी के द्वारा उच्च गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते हुए निर्माण कार्य किया गया है साथ ही उंकाला रोड रतलाम फोरलेन भी इसी प्रकार ही पहली बारिश में ही उखड़ने लगा  तथा  धसने लगा है  यहां तक कि, कही कही रोड जो कि, फोर लेन होकर उसके 2 लेन आपस में बराबर नहीं होकर लगभग 6 इंच नीचे बना हुआ है जिससे 2 पहिया वाहन के दुर्घटना कारित होने की. पूर्ण संभावना बनी है. उपरोक्त निर्माण कंपनी के द्वारा निर्माण के द्वारा भ्रष्टाचार रुपी कार्य किया गया है प्रमाणित है जिस कारण से रतलाम में बन रहे सीमेन्ट काकीट रोड की जांच करवाई जाकर संबंधित के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए

मामले में इनका यह कहना: –

जांच रिपोर्ट तैयार करके भोपाल मुख्यालय भेजी है , जिसमें नगर निगम के कई अफसरों और इंजीनियरों के नाम दर्ज है ,  भोपाल मुख्यालय से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे तो जल्द ही एफआईआर दर्ज करने के लिए आगे की कार्यवाही शुरू की जायेगी।
डीएसपी सुनील तालान
लोकायुक्त उज्जैन

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *