रतलाम 5 सितंबर 2024/ गुरुवार को कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित एक बैठक में शासन की हिट एंड रन प्रतिकार योजना के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, अपर कलेक्टर श्री आर एस मंडलोई, एसडीएम श्री अनिल भाना, ट्रैफिक सूबेदार श्री अनोखी लाल परमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में निराकरण की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। शासन के नियमानुसार दिए जाने वाले मुआवजे के वितरण में देरी नहीं हो, अन्य बिंदुओं पर भी निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने भी विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।

Author: MP Headlines



