रतलाम। श्री गोपाल मंदिर राठोड़ तेली समाज धानमंडी रतलाम के तत्वावधान में भाई श्री गोपाल राठोड़ पतरावाला परिवार व सामाजिक साथियों के संयोजन से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर किया गया, जहां लगभग तीस से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इसी उपलक्ष्य में श्री विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के जिला संगठन मंत्री पंडित ओम प्रकाश ओझा, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला सचिव ललित राठोड़, जिला उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा व साथियों का पुष्प माला एवं मोतीयों की लडी पहना कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कैलाश जमादार राठोड़, महेंद्र चोहान, सुरेश लाला, मनोज बोराना, राजेन्द्र राठौड़, कमलेश पतरावाला सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Author: MP Headlines



