नामली। महाविद्यालय नामली में शिक्षक दिवस पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति नामली द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान एक तुलसी का पोधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं पुर्व महामहीम राष्ट्रपति स्व श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलीत कर किया गया।

अतिथीयों द्वारा अपने उद्बोधन से सर्व पल्ली राधा कृष्ण जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया और शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक द्वारा दिये जा रहे ज्ञान से बच्चों के भविष्य को संवारने तक की बात कही गई। महाविद्यालय संस्था प्राचार्य द्वारा अपनी पुस्तक विधावार्ता का विमोचन अतिथीयों द्वारा किया गया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनीश परिहार, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश्वर विजयवर्गीय, ब्लॉक समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सौंलकी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येंद्र परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी, नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि संजय मेहता, पुर्व एल्डरमैन भीम सिंह राठौर, भाजपा नेता श्याम सुंदर परिहार, पार्षद प्रतिनिधि अजय जोगचंद, सामाजिक कार्यकर्ता महैश दडिंग, आदि अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्रार्चाय डॉ शोभा राठौर ने किया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि, नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बंसीलाल कुमावत ने किया और आभार प्रार्चाय डॉ शोभा राठौर ने माना।

Author: MP Headlines



