MP Headlines

छह हजार रुपए क्विंटल हो सोयाबीन का भाव, जिपं उपाध्यक्ष केशुराम निनामा ने शिवगढ़ मे सौपा तहसीलदार को ज्ञापन

सैलाना। किसानों  के समर्थन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा ने शिवगढ़ तहसीलदार आरके साकेत को सोयाबीन के भाव छह हजार रुपए प्रति क्विंटल करने का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा।

ज्ञापन देते समय जयस जिला अध्यक्ष कालु बरोड, शिवगढ़ उप सरपंच राहुल धबाई, ग्राम पंचायत केल्दा सरपंच गलियां भाभर, ग्राम पंचायत कुवाझागर सरपंच राकेश डोडियार, ग्राम पंचायत जुलवानिया सरपंच छोटू भाभर, ग्राम पंचायत बामन सरपंच विनीत भाभर,ग्राम पंचायत काला खेत पूर्व सरपंच कातू जी पारगी,नाना जी गुजर,  कपिल लबाना, सत्यनारायण भाबर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp