सैलाना। सैलाना नगर में आज मंगलकामनाओं के साथ घर-घर श्रीगणेश जी की स्थापना होगी, वहीं नगर में अनेकों जगह-जगह आकर्षक सुसज्जित पांडाल में आज से दस दिवसीय श्रीगणेश उत्सव की स्थापना की जाएगी।

सैलाना नगर के अतिप्राचीन चिंताहरण गणपति श्रीगणेश मंदिर पर श्रीगणेश चतुर्थी के दिन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सवा क्विंटल लड्डूओं के भोग के साथ दोपहर 12 बजे महाआरती एवं महाप्रसादी की गई। यहाँ महाआरती करीबन 1 घंटे की होती है। नगर के श्रीगणेश मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर सहित अन्य जगहो पर आकर्षक विद्युत से सुसज्जित गया है।


Author: MP Headlines



