MP Headlines

रतलाम के मोचीपुरा में गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव, आक्रोशित हिन्दू युवकों ने किया स्टेशन रोड़ थाना का घेराव, चक्काजाम भी शुरु

रतलाम। रतलाम शहर के उंकाला क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले गणेशजी की प्रतिमा के चल समारोह जुलूस पर मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव किए जाने से आक्रोश फैल गया है। आक्रोशित हिन्दू युवकों की भीड स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गई है। थाने के घेराव के साथ ही सड़क पर चक्काजाम कर दिया गया है।

आक्रोशित युवकों की मांग है कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही की जाना चाहिए। विभिन्न हिन्दू संगठनों के नेता भी स्टेशन रोड थाने पर पंहुच चुके है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम शहर के उंकाला क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले गणेशजी की प्रतिमा का चल समारोह जुलूस मोचीपुरा क्षेत्र से निकल रहा था। रात करीब साढे नौ बजे जब गणेश प्रतिमा का जुलूस मोचीपुरा क्षेत्र से निकला तो उसी समय जुलूस पर पथराव हो गया। इस पथराव में कुछ बच्चों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। गणेशजी की प्रतिमा को उंकाला के स्थापना स्थल पर पंहुचाए जाने के बाद आक्रोशित युवकों का हुजूम स्टेशन रोड थाने पर पंहुचा। स्टेशन रोड़ थाने पर जमकर नारेबाजी की गई।

समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन रोड़ थाने के सामने वाली सड़क को जाम कर दिया है। हिन्दू जागरण मंच के नेता राजेश कटारिया,भाजपा नेता निर्मल कटारिया समेत कई नेता भी मौके पर पंहुच गए है। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है। सीएसपी अभिनव वारंगे व थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक भी मौके मोजुद होकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर उन्हे शांत करने का प्रयास कर रहे हैैं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp