MP Headlines

रावटी -धोलावाड़ के बीच पलटी पिकअप, 3 की मौके पर मौत, 20 मजदूर घायल

सैलाना। रावटी थाना अंतर्गत (सैलाना राजस्व तहसील क्षेत्र) धोलावड के पास खेड़ी खुर्द पंचायत के मजदूर रतलाम मजदूरी करने जा रहे थे, तभी रावटी और धोलावाड़ के बीच में पिकअप पलटी खा गई, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई। है। घटना सुबह करीबन 8 बजे घटित हुई है।

मृतकों में लीला बाई पति गौतम, नानीबाई पति बिजली मीठा निवासी जुनवानिया, अजय पिता सुखराम खराड़ी निवासी हल्दूपाडा गांव की है।

हादसे में लगभग 20 के करीब लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज रावटी अस्पताल में चल रहा है। 05 व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर किया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसडीएम और तहसीलदार जिला अस्पताल में मौजूद हैं। मृतकों को अंत्येषी सहायता दी जा रही है और संबल योजनांतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp