MP Headlines

पत्थर फेंकने की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस : रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा

कल रात हुए हंगामें के बाद 13 नामजद लोगों सहित कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज,

कहीं भी कोई मुर्ति खंडित नहीं हुई है, अफवाह ना दे ध्यान,

रतलाम। बीती रात रतलाम स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हंगामे के मामले में रविवार दोपहर को एसपी राहुल लोढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एसपी श्री लोढ़ा ने कहा कि पत्थर फेंकने की शिकायत पर पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में कोई चिन्हित नहीं हुआ है। जांच जारी है, यदि कोई तथ्य सामने आते हैं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कल रात हुए हंगामें के मामले में पुलिस ने 13 नामजद एवं 150 के लगभग अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

रतलाम में बीती रात कुछ लोगों ने गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाते हुए स्टेशन रोड थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। कुछ देर बाद भीड़ ने हाथी खाना क्षेत्र में पहुंचकर हंगामा करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ की थी। एसपी राहुल लोढा सहित पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया था।

हंगामा के मामले में प्रकरण दर्ज

एसपी राहुल लोढा ने बताया कि रात में हाथी खाना क्षेत्र में हुए हंगामे के मामले में लखन रजवानिया, काजल, रवि शर्मा, महेंद्र सोलंकी, जलज सांखला, रवि सेन, विजय प्रजापत, नितेश, मुकेश बंजारा, मंथन मुसले, अमन जैन, जयदीप गुर्जर और अज्जू बरगुंडा पर बीएनएस की धारा 189(1), 189(2), 190, 191(1), 191(3), 57,324(5), 296 के तहत नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *