MP Headlines

इन्दौर के बल्लाकांड पर कोर्ट का फैसला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित दस आरोपी बरी

इन्दौर। नगर नगर निगम अधिकारी पर बल्ले से वार करने वाले पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत दस आरोपियों को जिला कोर्ट ने सोमवार को बरी कर दिया है। सोमवार को आए फैसले में पूूर्व विधायक विजयवर्गीय को राहत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने लड्डू बांटे।

जो अधिकारी आकाश विजयवर्गीय के बल्ले का शिकार हुए थे और उनके खिलाफ थाने में जाकर शिकायत की थी, वे ही कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुकर गए। बयान में अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आकाश को बल्ला चलाते हुए नहीं देखा था, बल्कि आकाश के हाथ में बल्ला देखा था। कमजोर साक्ष्य का फायदा आरोपियों को मिला और इस बल्ला कांड में सभी आरोपी बरी हो गए। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद 9 सितंबर को फैसला लिया।

जर्जर मकान तोड़े जाने से नाराज थे आकाश
नगर निगम का अमला गंजी कपाउंड क्षेत्र में खतरनाक मकान हटाने गए थे। इसका आकाश विजयवर्गीय विरोध करने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि नगर निगम अफसर मकान मालिकों से सांठ-गांठ कर मकानों को खतरनाक घोषित कर उन्हें तोड़ने का काम कर रहे है। मौके पर पहुंचे अफसर धीरेंद्र बायस पर आकाश ने बल्ला मार दिया था। इसके बाद एमजी रोड पुलिस थाने में आकाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया था और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। यह बल्ला कांड देशभर में चर्चित हुआ था।

वकीलों ने दलील में कहा-वीडियो एडिटेड है
26 जून 2019 को आकाश विजयवर्गीय गंजी कपाउंंड पहुंचेे थे। तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और आकाश इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट के विधायक थे। विधायक आकाश का बल्ला मारते हुए वीडियो वायरल हो गया था। कोर्ट में आकाश के वकीलों ने कहा कि वायरल वीडियो एडिटेड है और पुलिस ने उसकी फोरेंसिक जांच भी नहीं की।

प्रदेशभर में चर्चित हुआ था बल्लाकांड
आकाश का बल्लाकांड काफी चर्चित हुआ था। भाजपा की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर नाराजगी जताई थी। आकाश ने तब कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। बल्लाकांड के बाद आकाश ने कहा था कि नगर निगम के अफसरों ने अति कर दी है। कांग्रेस नेतागणों के इशारे पर मकान तोड़े जा रहे है। जब फिर मकान तोड़ने की जानकारी मिली तो मैं मौके पर पहुंचा, तो महिलाअेां के साथ निगमकर्मी बदसलूकी कर रहे है। आवेदन, निवेदन और दनादन यह हमारा लाइन आफ एक्शन है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *