MP Headlines

आधार कार्ड के माध्यम से धोखाधडी करने वाले आरोपी राहुल गुर्जर को मंदसौर पुलिस थाना मल्हारगढ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

मन्दसौर/मल्हारगढ़।  पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 03.09.24 को थाना मल्हारगढ पर फरियादी शिवशंकर पाटीदार की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध हुआ था कि उसके साथ आरोपी राहुल गुर्जर पिता मनोहरलाल गुर्जर निवासी ग्वाल तालाब थाना जीरन द्वारा स्वंय की पहचान छुपाकर अपना नाम राहुल पिता श्यामलाल गुर्जर निवासी अल्कापुरी रतलाम का बताकर एवं उसके पिता के साथ मिलकर फरियादी के साथ 19 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधडी कारित कर राशि हड़प की।

थाना मल्हारगढ पर आरोपी राहुल पिता मनोहरलाल गुर्जर एवं मनोहरलाल पिता भगवान सिंह गुर्जर निवासी ग्वाल तालाब के विरूद्ध अपराध क्रमांक 205/24 धारा 318, 340, 336(3), 338, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया था कि राहुल गुर्जर पिता मनोहरलाल गुर्जर निवासी ग्वाल तालाब ने अपना फर्जी आधार कार्ड राहुल पिता श्यामलाल गुर्जर निवासी अल्कापुरी रतलाम के नाम से बनाकर अपनी पहचान छुपाकर धोखाधडी कारित की थी। राहुल गुर्जर द्वारा अपने गांव ग्वाल तालाब में स्वंय को 2021 में मृत घोषित करना भी पाया गया। आरेापी राहुल गुर्जर वर्ष 2015 में थाना नई आबादी, वर्ष 2016 में थाना भानपुरा एवं वर्ष 2020 में थाना अफजलपुर के अपराध में वांछित स्थाई वारंटी है। मल्हारगढ पुलिस द्वारा पूर्व में इसके पिता मनोहरलाल गुर्जर की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

कृत कार्यवाही:- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा मामले की  गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी राहुल गुर्जर की गिरफ्तारी हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया था, जिसके अंतर्गत  श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हरगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मल्हारगढ श्री राजेन्द्र पवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक उनि संजय प्रताप सिंह एवं उनकी टीम ने आरोपी राहुल पिता मोहनलाल गुर्जर को झालावार पाटन जिला झालावाड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त कर धोखाधडी के संबंध में पूछताछ की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता- राहुल पिता मनोहरलाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्वाल तालाब थाना जीरन जिला नीमच म0प्र0

सराहनीय कार्य:-
थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र पवार, उनि संजय प्रताप सिंह, प्र0आर आशीर्ष बैरागी, सायबर सेल मंदसौर, आर0 नरेन्द्र सिंह, आर0 अंकित जाट,आर0 नितेश पाटीदार एवं आर0 प्रहलाद सिंह थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर म0प्र0

आरेापी का आपराधिक रिकार्ड –
क्र थाना अपराध क्रमांक धारा
1 नई आबादी 50/15 363, 366, 376, 34 भादवि एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट
2 भानपुरा 281/16 363, 366, 376, 34 भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2), 5 एससी एसटी एक्ट 3 अफजलपुर 341/20 323, 504, 506, 34 भादवि

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *