उज्जैन। उज्जैन के बापू नगर में रहने वाले युवक ने अपने दोस्त की मदद से महाराष्ट्र जलगांव में रहने वाली युवती से पिछले माह कोर्ट परिसर में शादी की। नई नवेली दुल्हन घर में 10 दिन रुकी और हरतालिका तीज के अगले दिन वह मां के आभूषण लेकर लापता हो गई। अब युवक अपनी पत्नी की तलाश में थाने के चक्कर लगा रहा है। चिमनगंज थाना पुलिस का कहना है कि आवेदन की जांच की जा रही है।
दोस्त बोला मैंने तेरे सुपुर्द की थी लड़की
उज्जैन के बापू नगर रहवासी भेरूलाल पांचाल ने बताया कि उसकी शादी दोस्त प्रहलाद ने कराई थी। जब शीतल का कोई पता नहीं चला तो प्रहलाद से संपर्क किया। उसका कहना था कि मैंने लड़की को तेरे सुपुर्द कर दिया था अब वह कहीं चली गई है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। उसकी तलाश करना तेरी जिम्मेदारी है। भेरूलाल ने बताया कि वह शीतल की तलाश में उसके जलगांव महाराष्ट्र स्थित घर भी गया, जहां शीतल की बहन मिली। उसका कहना था कि शीतल को तलाशकर लाओ नहीं तो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
मोबाइल से शादी के डिलिट किये फोटो-वीडियो
शीतल और भेरूलाल की शादी नागदा कोर्ट परिसर में वकील द्वारा कराई गई थी लेकिन यह शादी रजिस्टर्ड नहीं थी सिर्फ कागजों पर लिखा पढ़ी कर हस्ताक्षर कराए गए थे। भेरूलाल ने बताया कि उस दौरान शीतल के साथ फोटो वीडियो भी बनाये थे जो मोबाइल में सुरक्षित थे लेकिन शीतल ने भागने के एक दिन पहले भेरूलाल के मोबाइल से अधिकांश फोटो वीडियो डिलिट कर दिए, हालांकि भेरूलाल के पास शीतल के कुछ फोटो और उसका आधार कार्ड आदि अब भी मौजूद हैं।
मुझे मेरे रुपये वापस दिलवा दो…पत्नी को नहीं रखूंगा
भेरूलाल पांचाल का कहना था कि मैंने थाने में शिकायती आवेदन तीन दिन पहले दे दिया था लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मैंने मकान गिरवी रखकर रुपये उधार लिये थे। मुझे मेरे रुपये वापस मिल जाएं जिससे मकान को बंधन मुक्त कराऊंगा, मुझे पत्नी शीतल से कोई लेनादेना नहीं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

घटना की कहानी, सुनी भेरूलाल की जुबानी
मेरा नाम भेरूलाल पांचाल पिता रामेश्वर पांचाल 31 वर्ष निवासी उन्हेल हालमुकाम बापू नगर है। मैं वेल्डिंग का काम करता हूं। मेरी पहली पत्नी की दो साल पहले हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। घर में बूढ़ी मां और दो बच्चे हैं जिनकी देखभाल के लिये दूसरी शादी करना चाहता था।
मेरे दोस्त प्रहलाद निवासी उन्हेल ने बताया था कि उसके जलगांव महाराष्ट्र स्थित ससुराल में लड़की है जिससे शादी करा सकता हूं लेकिन उसके माता पिता को रुपए देना होंगे। मैं दोस्त की बात से सहमत हो गया और लड़की जिसका नाम शीतल 29 वर्ष बताया गया उसे देखने के बाद 1 लाख 40 हजार रुपए नगद देकर नागदा कोर्ट परिसर में 28 अगस्त को शादी कर ली। उक्त रुपये मैंने अपने मकान की रजिस्ट्री गिरवी रखकर ब्याज पर लिये थे।
8 दिनों तक घर में सबकुछ अच्छा चल रहा था। शीतल भी बच्चों व मां के साथ घुलमिलकर रह रही थी। हरतालिका तीज की रात मां ने व्रत रखकर रातभर जागरण किया था। इस कारण अगले दिन वह सो रही थी। घर में सभी लोग सो रहे थे तभी शीतल टायलेट जाने के बहाने उठी और मां की पायजेब व अन्य आभूषण लेकर लापता हो गई। उसे उज्जैन सहित इंदौर, नागदा, उन्हेल में तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो चिमनगंज थाने पहुंचकर आवेदन दिया।


- सैलाना में एक दशक बाद नगर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजनसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सैलाना में नगर विकास प्रस्फुटन समिति, आपका अपना परिवार और सैलाना सामाजिक सेवा समिति ने युवाओं के दिल में तब एक अलग जगह बना ली जब उन्होंने एक दशक बाद सैलाना…
- पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवससैलाना/ नांदलेटा। पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत नांदलेटा की सरपंच अर्चना कुवर एवं विद्यालय के प्राचार्य विट्ठल लाल बूज द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य विट्ठल लाल…
- पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया” , गणतंत्र दिवस पर डॉ. रविंद्र उपाध्याय का गरिमामय सम्मानसैलाना/रतलाम। साक्षर भारत–समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान हेतु रतलाम ज़िले में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के पावन अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में विकासखंड समन्वयक (साक्षरता) जनपद शिक्षा केंद्र सैलाना डॉ. रविंद्र उपाध्याय को सम्मानित किया गया। राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत एवं उच्च स्तरीय गरिमामय वातावरण…
- रतलाम के चांदनी चौक में हुआ जोरदार धमाका, 4लोग झुलसेरतलाम। रतलाम शहर के अतिव्यस्तम चांदनी चौक क्षेत्र में 26 जनवरी को शाम 4 बजे में एक बड़ा धमाका हुआ है। जिसे देख क्षेत्र में अफरा तफरी का मंच गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की…
- सैलाना नगर व अंचल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, शीतलहर के बीच लहराया तिरंगामुख्य समारोह प्रभुदयाल गेहलोत ओपन स्टेडियम में हुआ आयोजित सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर एवं अंचल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस शीतलहर के प्रकोप के बावजूद उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में गरिमापूर्वक मनाया गया। शासकीय एवं निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया, वहीं नगर का मुख्य समारोह प्रभुदयाल गेहलोत ओपन स्टेडियम…
- सैलाना नगर में विभिन्न राजनीतिक दलों व नगर परिषद कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहणसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में विभिन्न राजनीतिक दलों व नगर परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सैलाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने ध्वजारोहण कर सलामी ली गया। तत्पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा…
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मोर्चा ने किया प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं से संवादरतलाम,26 जनवरी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम ने “प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं से संवाद” कार्यक्रम “मेरा पहला वोट, देश के लिए” थीम पर आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव मतदाताओं को लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना एवं मतदान के महत्व को समझाना रहा।कार्यक्रम…
- धोती कुर्ते और साड़ी में दौड़े सीनियर सिटीजन,खेलों से याद आया बचपनआनंद उत्सव के अंतर्गत हनुमान ताल पर हुआ पारंपरिक खेलों का आयोजन रतलाम 25 जनवरी/कड़ाके की ठंड में कांपते हाथ पैरों की परवाह किए बिना जब वृद्धजनों ने रेस लगाई तो लगा कि बचपन लौटकर आ गया है। अवसर था आनंद उत्सव के अंतर्गत हनुमान ताल में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का । कार्यक्रम…
- सैलाना विधानसभा क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय नव मतदाता दिवस18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मिला मताधिकार का अधिकार सैलाना। राष्ट्रीय नव मतदाता दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी को शासन के निर्देशानुसार सैलाना विधानसभा क्षेत्र में बी एल ओ ने अपने अपने बुथों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मतदाता दिवस कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन एवं तहसीलदार कुलभूषण…
- राजापुरा में दस टन की मूर्ति का अनावरण, माही नदी के तट पर क्रांतिकारी टंटिया भीलभीलप्रदेश आदिवासियों की सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान – रोत बाजना। जिले के आदिवासी अंचल बाजना में पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में रही क्रांतिकारी टंटिया भील की मूर्ति का अनावरण बाजना तहसील के राजापूरा गांव में माही नदी के तट पर किया गया। सैलाना एसडीएम द्वारा मूर्ति स्थापना के लिए पेसा नियम 2022 के…
- वार्ड नंबर 6 में रातभर चला नल पाइपलाइन कार्य, नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला खुद रात तक डटे रहे, पेयजल संकट पर सख्त रुखसैलाना। नगर के वार्ड नंबर 6 में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को समाप्त करने के लिए नगर परिषद ने जिस गंभीरता और तत्परता का परिचय दिया, वह काबिले-तारीफ है। गुरुवार रात नल पाइपलाइन सुधार व विस्तार का कार्य बिना रुके पूरी रात चलता रहा। आमतौर पर सरकारी कार्यों में समय की…
- शासकीय सांदीपनि विद्यालय सैलाना में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमीसैलाना। सैलाना नगर स्थित शासकीय सांदीपनि विद्यालय में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न की गई। पूजा उपरांत विद्यार्थियों को प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम…
- सैलाना वाल्मीकि आश्रम का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजितसैलाना। शनिवार को सैलाना नगर में वनवासी कल्याण परिषद के वाल्मीकि आश्रम का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। वनवासी वाल्मीकि आश्रम सैलाना समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सैलाना में आश्रम की स्थापना को 45 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और आश्रम समिति द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के आयोजन…
- बाल विवाह एक सामाजिक बुराई: नन्हें कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेशसैलाना। सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल, सैलाना में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालविवाह एक सामाजिक बुराई पर नाटक का प्रभावी मंचन किया गया। बालिकाएं किसी भी समाज और राष्ट्र का भविष्य होती हैं। इसलिए बालिकाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना पहली प्राथमिकता है क्योंकि वह परिवार…
- मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने नौकरी से दिया इस्तीफाभोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वीआरएस लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को जानकारी दी है। अभिषेक तिवारी 2 साल पहले मध्यप्रदेश से दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। फिलहाल वह नेशनल टेक्नोलॉजी रिसर्च आर्गेनाईजेशन में पदस्थ है। मध्यप्रदेश के बालाघाट सागर जिले में पुलिस अधीक्षक…
Author: MP Headlines

































