भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को एक साथ 29 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आईएएस अफसरों के तबादलों की दो सूची जारी की गई, जिसमें कई बड़े अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया. एक लिस्ट में 19 जबकि दूसरी लिस्ट में 10 अफसरों की नई पदस्थापना की गई है.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी किए आदेश में 11 जिलों के जिला पंचायत और प्रशासनिक कायों में पदस्थ अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. कई जिलों में नए सहायक कलेक्टरों की पदस्थापना मोहनसरकार की तरफ से की गई है. सीएम मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में जिला प्रशासन की बैठक ली थी, जिसके बाद आज पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अमित तोमर का ट्रांसफर किया गया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव कार्मिक बनाया गया है. वे लंबे समय से इंदौर में पदस्थ रहे हैं. भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सीईओ पद पर भी नई पदस्थापना की गई है. यहां पर पदस्थ संदीप केरकेट्टा को अब मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया है. डिंडौरी, सीधी, अलीराजपुर, सागर, छिंदवाड़ा, शहडोल, मंदसौर, धार, खंडवा, शिवपुरी और बालाघाट जिले मे नए जिला सीईओ को पदस्थ किया गया है.



Author: MP Headlines



