रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम के तत्कालीन एसपी राहुल लोढ़ा का भोपाल में ज्वाइनिंग से पहले कड़ा विरोध हो रहा है। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर काले झंडे दिखाए है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि रतलाम में एसपी राहुल लोड़ा ने हिंदुओं पर लाठीचार्ज कारवाया है और एक तरफा कार्रवाई की जिससे हम भोपाल में भी इनका विरोध करेंगे
मामला रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस और हिंदुओं पर पत्थरबाजी से जुड़ा हुआ है। गणेश चतुर्थी पर रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव हुआ था। जिसके बाद हिंदू समाज ने सैंकड़ों की संख्या में थाना का घेराव किया था। तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ जांच के लिए घटना स्थल मोचीपुरा पहुंचे। पीछे-पीछे भीड़ भी गई। एसपी ने लोगों से वहां से जाने के लिए कहा, इसी बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा। गाड़ी का कांच फूट गया।
वहीं राहुल लोढ़ा को भोपाल रेल का एसपी बनाया गया। भोपाल रेल एसपी बन जाने को लेकर बजरंग दल द्वारा भोपाल रेल एसपी कार्यालय के पीछे एकत्रित होकर भोपाल रेल एसपी का विरोध किया, उन्हें काले झंडा दिखाएं लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। रतलाम में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एकतरफा हिंदू पक्ष पर कार्रवाई करने और लाठीचार्ज में युवक की मौत का आरोप लगाया है।
दंगे रोकने वाले एसपी को दंडित किया : इमरान प्रतापगढ़ी
रतलाम के एसपी राहुल लोढ़ा के तबादले पर अब राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मप्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सत्ता प्रायोजित दंगे को रोकने वाले जांबाज पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत करने के बजाय दंडित किया जा रहा है।

Author: MP Headlines



