रतलाम 13 सितंबर 2024/शासकीय आईटीआई रतलाम में सत्र 2024-25 हेतु कारपेंटर, सिलाई तकनीकी तथा वेल्डर (डीएसटी)व्यवसाय में प्रवेश प्रारंभ हो गए है, इन तीनों में से कारपेंटर व सिलाई तकनीकी में प्रवेश हेतु योग्यता 8वीं पास है तथा वेल्डर (डीएसटी) हेतु योग्यता 10वी पास है। तीनों कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र का काई बंधन नही है, महिला या पुरूष दोनो में से कोई भी प्रवेश ले सकता है। कोर्स एक वर्ष का है, एक वर्ष उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नेशनल लेवल का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा, जो पूरे भारत में मान्य है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
प्रवेश लेने के लिए www.dsd.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा उपरोक्त दोनो व्यवसाय में किसी एक में च्वाईस फीलिंग कर उसका प्रिंटआउट लेकर आईटीआई रतलाम में सभी संबंधित मूल दस्तावेज तथा दो सेट छायाप्रति लेकर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के समय लगभग 6200 रूपए फीस अनिवार्य है, यदि अनुसूचित जाति व जनजाति तथा ओबीसी आवेदक प्रवेश लेते है तथ वे 10 वी पास है तो उन्हे नियमानुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।
उपरोक्त आईटीआई व्यवसाय से उत्तीर्ण करने के बाद आवेदक चाहे तो स्वयं का व्यवसाय घर पर रहकर ही कर सकता है या उन्हे जॉब करने हो तो समय समय पर आईटीआई परिसर में ही आयोजित होने वाले विभिन्न रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाते है। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 8435836320 तथा 8878181349 पर संपर्क कर सकते है।
शासकीय आईटीआई बाजना में सत्र 2024 ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ प्रवेश हेतु 30 सितंबर तक डीएसडी पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर नवीन पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग प्रारंभ हो गए है। कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एक वर्षीय) (SCVT) के 34, फिटर (दो वर्षीय) (SCVT) व्यवसाय के 13 एवं स्विंग टेक्नोलॉजी (SCVT) व्यवसाय के 16 रिक्त सीटों पर आवेदक 30 सितंबर तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कर उसी दिन आईटीआई कॉलेज बाजना में आकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। है। यह समस्त पाठ्यक्रम रोजगार/स्वरोजगार उन्मुखी है। प्रवेश के लिए चयनित होने पर प्रतिवर्ष 6090 रूपए प्रशिक्षण शुल्क देय होगा जो छात्रवृत्ति के साथ नियमानुसार भुगतान होती है। इच्छुक अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय औ.प्रशि.संस्था या शासकीय औ.प्रशि.संस्था बाजना (8827687146, 7869095215, 7987138789, 8435695051) से संपर्क कर सकते है।
- तालाब कहीं बना नहीं तो कहीं बनते ही पहली बारिश में बह गयाविधानसभा में विधायक डोडियार ने आरईएस द्वारा बनाए सिंचाई तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को किया उजागर भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में झोपड़ी वाले विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले कमलेश्वर डोडियार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए सिंचाई तालाबों में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल…
- दोस्त ने निभाया अपना वादा, अंतिम संस्कार यात्रा में नाचते हुए दोस्त को किया अलविदामन्दसौर। मन्दसौर जिले के ग्राम जवासिया में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से अपने अंतिम समय में भी अजीबोगरीब बातें कहकर अलविदा हो गया, दुनिया से अलविदा हुए दोस्त ने अपने करीबी दोस्त को कागज पर लिखकर कहा कि मैं इस दुनिया में न रहुं तो तुम मेरी अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर मेरी…
- 14 वर्ष के बालक की मृत्यु के मामले में प्रशासन ने किया अवैध क्लिनिक सीलरतलाम 30 जुलाई 2025/ पप्पू पिता हुकिया खराड़ी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम सांकड़ की अवैध चिकित्सक द्वारा उपचार किए जाने के कारण मृत्यु होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। इस क्रम में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना (राजस्व) के आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवन के डॉ रविन्द्र डामोर (एम.ओ.) की अध्यक्षता में टीम गठित की गई।…
- बोदिना से सांवरिया जी तीर्थ धाम पैदल यात्रा रवाना, संतों के सानिध्य में हुआ यात्रा का शुभारंभसैलाना/बोदिना। मंगलवार को श्रावण मास में ग्राम बोदीना से 6 दिवसीय भक्ति मय श्री सांवलियाजी तीर्थ धाम तक तृतीय वर्ष निःशुल्क विशाल पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा में सुमधुर भक्ति के गीत बेंड डीजे के माध्य्म से सुनाई दे रहे थे। जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति मय महिला पुरूष नाच गा रहे थे। यह…
- व्यापारियों ने यूरिया वितरण व्यवस्था में सुधार और टैगिंग रोकने की मांग कीकृषि आदान विक्रेता संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सैलाना। कृषि आदान विक्रेता संघ विधानसभा क्षेत्र सैलाना द्वारा व्यापार एवं व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सैलाना अनुविभागी अधिकारी मनीष जैन को सौंपा गया। इस अवसर पर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।…
- सैलाना विधानसभा के बहुचर्चित विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रो के तहत मंत्री से सवाल किएसैलाना। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर बहुत चर्चित विधायक ने विधानसभा सत्र में उठाए सवाल। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा सत्र के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया से सैलाना विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति के बारे में सवाल पूछे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या,…
- सैलाना विधानसभा में अवैध शराब बिक्री पर विधायक कमलेश्वर डोडियार के सवाल और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का जवाबसैलाना। सैलाना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा सत्र में अवैध शराब बिक्री के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री और वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा से सवाल पूछे। यह सवाल क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन और डायरी सिस्टम के माध्यम से होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के संबंध…
- कारगिल विजय दिवस के अवसर विद्यार्थियों को बताई वीरता की अमर गाथासैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ एस सी जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को…
- सैलाना स्कूल के बच्चे पैदल पहुंचे डेलनपुर, कलेक्टर ने डेलनपुर पंहुचकर की बच्चों की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासनकलेक्टर के पास समस्याएं लेकर पैदल जा रहे थे छात्र सैलाना /रतलाम। आदर्श एकलव्य मॉडल स्कूल, सैलाना के छात्र एक बार फिर अपनी समस्याओं को लेकर पैदल सैलाना से कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे । स्कूल के अधीक्षक नरेंद्र सिंह गंगवाल ने इसकी सूचना एसडीएम और एसडीओपी को दी। जब तक बच्चे सैलाना से डेलनपुर…
- जावरा से आईं सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा का अनुकूल सोनी मित्र मंडल व सर्राफा एसोसिएशन ने किया स्वागत अभिनन्दनसैलाना। रतलाम जिले में सैलाना क्षेत्र के दोनो श्रीकेदारेश्वर महादेव मन्दिर पर पवित्र श्रावण सोमवार को लगभग 10 से 11हजार कावड़ यात्रियों का हुजूम दर्शनार्थ एवं जलाअभिषेक के लिए उमड़ा। अनुकूल मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए प्रतिवर्ष अनुसार इस दुसरे वर्ष भी श्री केदारेश्वर महादेव मन्दिर पहुचे कावड़ यात्रियो भक्तों के लिए सात …
- विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनसैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ एस सी जैन की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ एस सी जैन…
- बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी ने 14वें वर्ष नगर भ्रमण किया, सैलाना नगर बोल बम एवं शिव स्तुति से गुंजायमान रहासैलाना। सैलाना श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कावड़ यात्रियों का जनसैलाब निकला सैलाना नगर शिव स्तुति व बोल बम के नारों से गूंजायमान रहा, आज प्रयत्न जन कल्याण समिति सैलाना द्वारा प्रति वर्षानुसार ईस वर्ष भी 14वे वर्ष भी बड़े हर्ष ऊल्लास के साथ बाबा भोले की शाही सवारी निकाली। पालकी में विराजमान बाबा…
- रतलाम कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश, सड़कों पर खुला घूमने वाले गौवंश/मवेशियों पर होगी कार्रवाईजनहित के लिए बहुत ही सकारात्मक आदेश सैलाना। रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर जिले में पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अपने गौवंश/मवेशियों को सड़कों…
- शीघ्र ही विद्यालय का होंगा उन्नयन और
छात्रावास खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे : विधायक कमलेश्वर डोडीयारसैलाना। शासन की निः शुल्क सायकिल योजना का लाभ शिक्षण सुविधा के साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम मे दिखना चाहिए। माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम और उसकी लगन आगे की पढ़ाई का आधार स्तम्ब होता है जो आपकी दिशा निर्धारित करने मे महत्वपूर्ण है। यह बात क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय करिया मे… - धोलावाड़ बांध से 1200 क्यूसेक पानी की छौड़ासैलाना। धोलावाड़ बांध के कैचमेंट एरिया में वर्षा होने से पानी की आवक बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सांय 6:00 बजे से बांध का एक गेट खोलकर लगभग 1200 क्यूसेक अधिशेष जल की निकासी झामर नदी में की जाएगी की गई। रतलाम जल संसाधन विभाग ने बताया है कि धोलावाड़ बांध का जल स्तर…
- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के रावटी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में श्री दिनेश भूरिया की नियुक्तिसैलाना। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने श्री दिनेश भूरिया को रावटी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने और छात्र हितों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री हर्ष विजय गेहलोत जी ने श्री दिनेश भूरिया को नियुक्ति पत्र…
- सैलाना जनपद सीईओ रिया गिरा और जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा ने ली सचिवों की समीक्षा बैठकजनपद क्षेत्र के सचिवों ने पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह बैठ किये सैलाना। सैलाना जनपद सभागृह में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत के कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की गई। इस दौरान ई केवाईसी, आवास की केवाईसी, पंचायत के समस्त निर्माण व अन्य निर्माण कार्य, मनरेगा सहित सभी विभागीय कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई। बैठक…
- झालावाड़ की दुखद घटना के बाद रतलाम जिला प्रशासन व सैलाना प्रशासन अलर्टरतलाम जिला प्रशासन व सैलाना प्रशासन सतर्कता दिखाते हुए अलर्ट मोड पर चिन्हित किये स्कूल सैलाना/रतलाम। राजस्थान झालावाड़ की घटना ने पूरे देश को झकजोहर दिया। शिक्षा ग्रहण करने गए बच्चे मौत के आगोश में चले गए है, को देखते हुए रतलाम जिला प्रशासन एवं सैलाना प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। उसी के…

Author: MP Headlines



