MP Headlines

आईटीआई रतलाम व बाजना में 30 सितंबर प्रवेश प्राप्त करें

रतलाम 13 सितंबर 2024/शासकीय आईटीआई रतलाम में सत्र 2024-25 हेतु कारपेंटर, सिलाई तकनीकी तथा वेल्डर (डीएसटी)व्यवसाय में प्रवेश प्रारंभ हो गए है, इन तीनों में से कारपेंटर व सिलाई तकनीकी में प्रवेश हेतु योग्यता 8वीं पास है तथा वेल्डर (डीएसटी) हेतु योग्यता 10वी पास है। तीनों कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र का काई बंधन नही है, महिला या पुरूष दोनो में से कोई भी प्रवेश ले सकता है। कोर्स एक वर्ष का है, एक वर्ष उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नेशनल लेवल का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा, जो पूरे भारत में मान्य है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

प्रवेश लेने के लिए www.dsd.mp.gov.in   पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा उपरोक्त दोनो व्यवसाय में किसी एक में च्वाईस फीलिंग कर उसका प्रिंटआउट लेकर आईटीआई रतलाम में सभी संबंधित मूल दस्तावेज तथा दो सेट छायाप्रति लेकर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के समय लगभग 6200 रूपए फीस अनिवार्य है, यदि अनुसूचित जाति व जनजाति तथा ओबीसी आवेदक प्रवेश लेते है तथ वे 10 वी पास है तो उन्हे नियमानुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

उपरोक्त आईटीआई व्यवसाय से उत्तीर्ण करने के बाद आवेदक चाहे तो स्वयं का व्यवसाय घर पर रहकर ही कर सकता है या उन्हे जॉब करने हो तो समय समय पर आईटीआई परिसर में ही आयोजित होने वाले विभिन्न रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाते है। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 8435836320 तथा 8878181349 पर संपर्क कर सकते है।

शासकीय आईटीआई बाजना में सत्र 2024 ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ प्रवेश हेतु 30 सितंबर तक डीएसडी पोर्टल www.dsd.mp.gov.in  पर नवीन पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग प्रारंभ हो गए है। कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एक वर्षीय) (SCVT) के 34, फिटर (दो वर्षीय) (SCVT) व्यवसाय के 13 एवं स्विंग टेक्नोलॉजी (SCVT) व्यवसाय के 16 रिक्त सीटों पर आवेदक 30 सितंबर तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कर उसी दिन आईटीआई कॉलेज बाजना में आकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। है। यह समस्त पाठ्यक्रम रोजगार/स्वरोजगार उन्मुखी है। प्रवेश के लिए चयनित होने पर प्रतिवर्ष 6090 रूपए प्रशिक्षण शुल्क देय होगा जो छात्रवृत्ति के साथ नियमानुसार भुगतान होती है। इच्छुक अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय औ.प्रशि.संस्था या शासकीय औ.प्रशि.संस्था बाजना (8827687146, 7869095215, 7987138789, 8435695051) से संपर्क कर सकते है।

  • सेवानिवृत्ति पर लगनशील शिक्षिका अनुसुइया राठौड़ का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह आयोजित हुआ
    सैलाना। सैलाना आदिवासी अंचल के शासकीय एकीकृत हाई स्कूल इंद्रावलकला, सैलाना की शिक्षिका अनुसुइया राठौड़  31 मार्च को 27 साल के सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्त हुईं। उनके सम्मान में संस्था द्वारा आयोजित बिदाई और सम्मान समारोह में संस्था प्रधान जगदीशचंद्र परिहार ने उनकी 27 साल की सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर बलराम सोलंकी,…
  • रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर सैलाना में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग
    सैलाना। सैलाना नगर की रामेष्ठ सेवा संस्थान सैलाना एवं आजाद क्लब द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि आने वाले त्योहार रामनवमी (6 अप्रैल 2025) व हनुमान जन्मोत्सव (12 अप्रैल 2025) के अवसर पर सैलाना नगरीय क्षेत्र में मांस-मछली की बिक्री और पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध…
  • नव प्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर किया स्वागत
    सैलाना। पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नांदलेटा के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्षता प्राचार्य विट्ठललाल बुज, विशेष अति उप सरपंच शिवलाल, सचिव पुष्कर प्रजापत,सेवा निवृत शिक्षक श्री गोविंदराम परमार रहे। अथितियों का स्वागत संस्था प्राचार्य द्वारा किया। स्वागत भाषण के साथ…
  • उद्योगों की संपूर्ण देयताओं का एक साथ भुगतान
    2500 से अधिक उद्योगों को डी.बी.टी. से 1778 करोड़ रुपयों का अंतरण
    रतलाम/ भोपाल 1 अप्रैल 2025। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योग संवर्धन हेतु प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में सिंगल क्लिक (डी.बी.टी.) के माध्यम से 2500 से अधिक छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाईयों को 1778 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया। प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब डी.बी.टी. के माध्यम से औद्योगिक…
  • रतलाम जिले के 02 सउनि बने गए कार्यवाहक उप निरीक्षक,
    पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दूसरा स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं रतलाम। मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र और पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी जीओपी के अनुसार स्थानापन्न रूप से प्रदेश के समस्त जिलों में “कार्यवाहक” तौर पर उच्च पद का प्रभार देने के संबंध के निर्धारित प्रक्रियानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा *रतलाम जिले के…
  • एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ने किया डॉ डॉली मेहरा का सम्मान…..
    रतलाम। एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज (ए.एम.पी.ओ.जी.एस.) का श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में 16वी वार्षिक कांफ्रेंस नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित की गयी| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं डायरेक्टर ऑफ NHM – MCH कॉर्डिनेटर, मध्य प्रदेश शासन डॉ अरुणा…
  • गणगौर तीज: पर नगर में आस्था, परंपरा और उल्लास का अनूठा संगम दिखा
    सैलाना। नगर में गणगौर तीज का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।  इस वर्ष, पूजा का आयोजन डॉक्टर सुशील  शर्मा के निवास पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में सुहागिनों ने एकत्रित होकर पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि की कामना की। शाम होते ही नगर की गलियों में एक अलग ही…
  • सीएम राइज स्कूल कहलाएंगे अब सांदीपनि विद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
    भगवान श्रीकृष्ण ने की थी सबसे पहले “स्कूल चलें हम” अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का माला पहनाकर किया अभिनंदन, उपहार भी दिए शुरू हुआ एजुकेशन पोर्टल 3.0 राज्य स्तरीय स्कूल चलें हम अभियान – 2025 का शुभारंभ भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 1, 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश…
  • शासकीय विवेकानंद उ. मा. वि. भरड़ में माँ शारदा की प्रतिमा की भव्य स्थापना
    भरड़/शाजापुर। शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भरड़ में आज एक ऐतिहासिक एवं श्रद्धामय आयोजन संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से सजाया गया, जिससे समूचा वातावरण आध्यात्मिक और उत्सवी आभा से आलोकित हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिषेक, पूजन एवं हवन के साथ हुआ। इसके पश्चात माँ शारदा की संगमरमर की भव्य मूर्ति की…
  • शासकीय सी एम राइज उत्कृट उच्चार माध्यमिक विद्यालय सैलाना में प्रवेश उत्सव का आयोजन
    सैलाना। शासकीय सी एम राइज उत्कृट उच्चार माध्यमिक विद्यालय सैलाना में प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी जी चारेल और पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया और अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शैलजा दवे ने किया।…
  • सेवानिवृत आईपीएस लेखक,चिंतक आर सी पंवार द्वारा लिखित पुस्तक अपराध अनुसंधान का समारोहपूर्वक विमोचन
    सैलाना (निप्र)- सेवानिवृत आईपीएस लेखक,चिंतक आर सी पंवार द्वारा लिखित पुस्तक अपराध अनुसंधान का समारोहपूर्वक विमोचन प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिदेशक पी डी मालवीय ने की। एवम विशेष अतिथि पुलिस पेंशनर्स अध्यक्ष पूर्व महानिदेशक जी पी दुबे थे। ये पुस्तक पुलिस…
  • सैलाना जनपद अध्यक्ष ने किया जल गंगा सर्वधन अभियान का शुभारंभ
    सैलाना। मध्यप्रदेश शासन व्दारा 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलने वाले जल गंगा सर्वधन अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत पाटडी में नवीन परकोलेशन तालाब के भुमीपूजन के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती कैलाशी चारेल जनपद अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री भेरूसिंह जी निनामा, श्री शंभुसिंह गणावा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष व्दारा किया गया । अभियान…
  • तृतीय समापन दिवस पर पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत सैलाना के  प्रशिक्षण केंद्र में  प्रशिक्षण आयोजित
    सैलाना। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में दिनांक 29.03.25 को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं सहायक संचालक व प्रभारी परियोजना अधिकारी  श्री रविन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण तृतीय दिवस कन्या शिक्षा परिसर सैलाना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन…
  • सैलाना नगर परिषद ने प्रारम्भ किया जल गंगा संर्वधन अभियान
    रतलाम/सैलाना। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के नगरीय निकायों के जल-स्रोतों, नदी, तालाबों, कुआँ, बावड़ी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिये 30 मार्च रविवार से जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारम्भ नगर के गोधुलिया तालाब पर सफाई के साथ हुआ। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा द्वारा बताया गया की जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत…
  • गले मिलकर और सेवईया खिलाकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
    सैलाना (निप्र)। बोहरा समुदाय द्वारा रमज़ान माह में तीस दिनों तक खुदा की इबादत और रोज़े रखने के बाद रविवार को ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक तरीके से मनाई गई। रविवार अल सुबह नगर की बोहरा समाज की मस्जिद में आमिल साहब जनाब हुसैन बिन अल अकमर भाई द्वारा ईद की विशेष नमाज़…
  • नववर्ष चैत्र प्रतिपदा को नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से 11 वें वर्ष भी नीम जूस का वितरण जारी
    सैलाना। पहला सुख निरोगी काया,आयुर्वेदिक मत को लेकर चेत्र नवरात्रि के दौरान नीम शरबत के सेवन करने पर सेहत के लिए वर्षभर के लिए रामबाण माना गया है। जिसका उपयोग मनुष्य पीढ़ी दर पीढ़ी से करता आ रहा है। इस मत मे सर्वें भवन्तु सुखिनः, ध्येय को लेकर नगर के पत्रकार विमल कटारिया मित्रमंडल द्वारा…
  • ग्राम ईसरथुनी में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस की मानिटरिंग की गई
    रतलाम 29 मार्च 2025/ जिले में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाता है। शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस की मानिटरिंग ग्राम ईसरथुनी में बीईई श्रीमती इशरत जहां द्वारा की गई।  निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती सीमा…
  • सीएमएचओ ने अनमोल पोर्टल एवं निरोगी काया अभियान के सम्बन्ध में मैदानी कार्यकर्ताओं की बैठक ली
    रतलाम 29 मार्च 2025/ जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी पर सैलाना विकासखण्ड के अधिकारी, कर्मचारियों की अनमोल पोर्टल एवं निरोगी काया अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। निरोगी काया अभियान के अन्तर्गत जिले में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की बी.पी., शुगर एवं मोटापे के सम्बन्ध में स्क्रीनिंग की जा रही है।…
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *