रतलाम 13 सितंबर 2024/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा 14 सितंबर को रतलाम जिले के प्रवास पर रहेगे। वे सैलाना मे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और रतलाम मे सदस्यता अभियान के कार्यक्रम मे सम्मिलित होगे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं जनप्रतिनिधिगण साथ रहेगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा 14 सितंबर को प्रातः 08:30 बजे सर्किट हाउस मे प्रमुख कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेगे। इसके बाद वे जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के निवास पर जाएंगे और वहां से 10:30 बजे सैलाना के लिए रवाना होगे। सैलाना मे श्री शर्मा प्रातः 11:00 बजे ओसिन परिसर पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेगे। इसमें मंडल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं संयोजक तथा बूथ अध्यक्ष शामिल होगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सैलाना से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर रतलाम आयेगे। यहां दोपहर 12:30 बजे रूद्र पैलेस मे आयोजित प्रबुद्धजन, व्यापारी, चिकित्सक, अभिभाषक एवं सी.ए. आदि के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम मे शामिल होगे। इसके बाद महापौर प्रहलाद पटेल के निवास पर जाएंगे और दोपहर 02:00 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अतिथि गार्डन मे आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर झाबुआ प्रस्थित हो जायेगे।
- गुप्त नवरात्रि पर श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ और हवन आयोजीतसैलाना/रतलाम। आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की नवमी पर सर्वहितार्थ, सर्व कल्याण व सभी के लिये आरोग्यता की भावना के साथ ज्योतिष शिक्षण जन कल्याण समिति व वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ क़े विप्रबन्धुओ ब्राह्मणदेवो द्वारा सर्वे भवन्तु सुखिनः की पूर्ण कामना सहित श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ व आरोग्यता हेतु दिव्य औषधियों द्वारा हवन का आयोजन…
- समुद्री सीप से मोती उत्पादन की दी जानकारीसैलाना। रतलाम पीएम श्री विद्यालय में ” 21वीं सदी के कौशल ” अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहे हैं, जिसके द्वितीय चरण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिपलोदा में आयोजित प्रशिक्षण में आज ” नायक मोती उत्पादन केंद्र” नौलखा- (पिपलोदा ) द्वारा समुद्री सीप से मोती उत्पादन की प्रक्रिया को बताया गया। जिसमें समुद्री…
- अंबेडकर मंडल की नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जताया आभाररतलाम। भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर मंडल और दीनदयाल मंडल की नवगठित कार्यकारिणी का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने स्वागत किया। नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर श्री काश्यप को आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री काश्यप ने अंग वस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,…
- खुशियों की दास्तां : मेधावी छात्र सानिया ने लेपटॉप खरीदकर डीएलएड की करेगी तैयारीपिपलौदा के मेधावी छात्र कृष्णा प्रजापत को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से लेपटॉप खरीदने के लिए मिली 25 हजार रुपए की राशि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वाली शासन की महत्ती योजना के लिए कृष्णा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दे रहे है धन्यवाद रतलाम 4 जुलाई 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने…
- सांदीपनि स्कूल सैलाना में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजितसैलाना। विद्यार्थी शासन की योजनाओं से पूर्ण लाभ लेते हुए आगे बढ़ें , निरंतर मेहनत करें और अपने माता पिता , शिक्षकों का नाम रोशन करें। शासन की विद्यार्थियों के हित में संचालित योजनाओं का उद्देश्य ही गरीब , पिछड़े और होनहार विद्यार्थियों को प्रेरणा और सहायता देना है ताकि वे अपने उच्च लक्ष्य को…
- सीएम राइज स्कूल में बस सुविधा हेतु अभिभावकों ने दिया ज्ञापनसैलाना। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत संचालित बायपास मार्ग स्थित सीएम राइज स्कूल के सैलाना के विद्यार्थियों को बस सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित अभिभावकों ने शुक्रवार दोपहर एसडीएम मनीष जैन और संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत से मुलाकात कर एक ज्ञापन प्रस्तुत कर सैलाना के विद्यार्थियों के लिए भी बस सुविधा प्रदान करने की…
- विधायक ने छात्रावास अधीक्षकों की ली बैठकछात्रावासी विद्यार्थियों के ख़राब परिणामों की समीक्षा के साथ नया सत्र शुरू होते ही अधीक्षकों की ली बैठक मीनू अनुसार भोजन और अधीक्षकों का मुख्यालय पर निवास करने के दिए कड़े निर्देश सैलाना। सैलाना और बाजना विकासखंड में स्थित छात्रावासों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के पीछले सत्र के कमजोर परिणाम की समीक्षा और हाल…
- सैलाना में कांग्रेसजनों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापनप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतु पटवारी के विरूद्ध झुठी एफआईआर को निरस्त करने व आदिवासीयों के घरों पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारीयों पर कार्यवाही की मांग की। सैलाना। आज गुरुवार को सैलाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर SDM…
- प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 235 करोड़ रुपये की होगी राशि अंतरितमुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि भोपाल 3 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह की भी गरिमामय…
- दीक्षारंभ समारोह: “भारत की परंपरा, संस्कृति और ज्ञान का दीपक” में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागतसैलाना । शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दीक्षारंभ समारोह के तीसरे दिन भी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉ सौरभ ई लाल ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वागत पश्चात उनको महाविद्यालय परिवार से परिचित करवाया गया एवं प्रत्येक प्राध्यापक ने अपने दायित्वों के बारे में विद्यार्थियों से…
- मानसधाम पर आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि पर हवन का आयोजनसैलाना/ ज्योतिष शिक्षण जनकल्याण समिति व वैदिक जाग्रति पीठ सर्वजन हिताय व सर्वजन कल्याणार्थ द्वारा आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर मानसधाम, श्रीमहाँकाल मंदिर के सामने, शक्ति नगर, रतलाम में हवन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक होगा।आषाढ़…
- गिरते पानी में दो गौवंश को दी गई समाधि, हिंदू संगठनों ने निभाई धर्मपरंपरासैलाना / धामनोद। धर्म नगरी धामनोद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा और धर्म के प्रतीक दो दिवंगत गौवंश को गिरते पानी के बीच विधिपूर्वक समाधि दी। यह पहल न केवल धार्मिक भावना को दर्शाती है बल्कि गौसंरक्षण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता भी दिखाती है। बुधवार रात्रि लगभग 2:30 बजे धामनोद पुलिस चौकी…
- तहसीलदार ने नालियों का अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी का किया प्रबंधनसैलाना। तेज वर्षा से बुधवार को निचली बस्तियो मे पानी जमा होने लगा। स्थानीय रहवासी पानी निकासी का प्रबंधन करते देखे गये। उधर भीलों की खेड़ी में नालियों पर अतिक्रमण होने से जलभराव की स्थिति निर्मित होने लगी। यह सूचना मिलते ही तहसीलदार कैलाश कन्नौज व राजस्व निरीक्षक केशर सिंह गोयल टीम के साथ के…
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को दी शुभकामनाएंरतलाम 02 जुलाई 2025/ विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल के भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने से भाजपा कार्यकर्ताओं मे हर्ष व्याप्त है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बुधवार को भोपाल पहुंचकर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल से मुलाकात की और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने भी श्री…
- लोक सेवा केंद्र सैलाना की लीडर हेमलता जयसवाल पर 2500 रु अर्थदंड अधिरोपितरतलाम / अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना जिला मंडल द्वारा तहसील सैलाना में स्थित लोक सेवा केन्द्र का जुलाई में औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय रजिस्ट्रार (लोक सेवा प्रबंधन विभाग) , जिला पंचायत द्वारा नियुक्त लोक सेवा केंद्र सैलाना को कारण बताते हुए अधिसूचना जारी कर प्रति उत्तर प्राप्त हुई। लोक सेवा केंद्र सैलाना में विभिन्न…
- केदारेश्वर महादेव झरना बाबा भोलेनाथ के रुद्र रूप में फिर प्रकटसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। झमाझम बारिश के चलते सैलाना नगर के 4 किलोमीटर दूर दोनों प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव झरना एक बार फिर अपने पूरे रौद्र रूप में दिखाई दिया। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह झरना मानो स्वयं बाबा भोलेनाथ के रुद्र रूप…
- सैलाना एसडीएम ने पेट्रोल पंपों पर उत्पाद की गुणवत्ता का किया निरीक्षणवर्षा काल मे पेट्रोल-डीजल स्टाक टैंक के अंदर पानी नहीं जाने दें सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार कैलाश कन्नौज और खाद्य अधिकारी आकाश गौड ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंपों पर उत्पाद की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जांच की। निरीक्षण के दौरान दिए गए…
- दीक्षारंभ के साथ महाविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआतसैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में जुलाई माह के प्रथम दिवस दीक्षारंभ समारोह के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉक्टर सौरभ ई लाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने नवागत विद्यार्थियों को महाविद्यालय और उसमें उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया…
- सैलाना में अतिवृष्टि और कड़वे पानी की बरसात के कारण अनेक खेतों की फसले बिगड़ी, किसानों ने की मुआवजे की मांगसैलाना। अतिवृष्टि व बीच में खराब पानी बरसने के कारण सैलाना में कई काश्तकारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अनेक खेतों में बोए गए बीजों का अंकुरण ही अब तक नहीं हुआ। ऐसे कई काश्तकारो ने मौसम के बनते बिगड़ते मिजाज से पीड़ित होकर प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई। इस मर्तबा समय…
- पेट्रोल पंपो पर उत्पाद की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गयारतलाम 30 जून 2025/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देश पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम के आदेश अनुसार पेट्रोल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी की उपस्थिति की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं को नोजल से प्रदाय किए जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु…
- सैलाना की छात्राओं ने अमरकंटक ट्रैकिंग कैंप में किया अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शनसैलाना। सैलाना नगर के पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की दो छात्राएं, गुडरखेड़ा निवासी सोनिया पवन प्रजापत और बोदिना निवासी राजकुमारी बागदीराम गरवडा ने 17 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित अमरकंटक(नेशनल ) ट्रैकिंग कैंप में भाग लिया। कैंप का आयोजन मध्यप्रदेश 21 बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल…

Author: MP Headlines



