रतलाम। मुस्लिम धर्मावलंबियो द्वारा ईद मिलाद उन नबी पर्व के अंतर्गत दिनांक 16.09.2024 को ईद मिलाद उन नबी पर्व परम्परागत रुप से मनाया जावेगा।
ईद मिलाद उन नबी पर्व पर जुलुस दिनांक. 16.09.2024 की प्रात:-08 बजे से अपने स्थान आबकारी चौराहा से प्रारम्भ होकर शहर सराय,अणडागली, नाहरपुरा तिराहा, गोविन्द पान वाला, आरोग्यम हॉस्पिटल, नगर निगम, हाथीखाना, मोचीपुरा, हाकिमवाडा, शैरानीपुरा, जमातखाना, आन्नद काँलोनी, काँन्वेन्ट तिराहा, कोर्ट तिराहा, स्टेशन रोड, दो बत्ती , न्युरोड, लोकेन्द्र टाँकिज, शहर सराय, जाते हुए आबकारी चौराहा पर समाप्त होगा जुलुस निकलने के के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया गया है:-
- 1.शहर सराय से अण्डागली, नाहरपुरा तिराहा की ओर आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो शहर सराय से लोकेन्द्र टाँकिज की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।।
- 2.आरोग्यम हास्पिटल के पास हनुमान मंदिर से नाहरपुरा तिराहा, अण्डागली, डालूमोदी बाजार की ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- 3.घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो चौमुखीपुल से चाँदनी चौक की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।।
- 4.नवकार नमकीन से सुभाष नगर तिराहा, आबकारी तिराहा कि ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन शिवगढ रोड होते हुए वन विभाग नाके से डोंगरे नगर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।।
- 5.वन विभाग नाके से बाजना बस स्टेण्ड की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त भारी वाहन डोंगरे नगर से बिरियाखेडी, राममंदिर की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।।
- 6.सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय की ओर जाने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, , राममंदिर की ओर जाने वाले मार्ग उपयोग करेंगे
- 7.दिलबहार चौराहा से दो बत्ती, नगर नीगम, महलवाडा, काँलेज रोड, की ओर जाने वाले चार पहिया व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, सैलाना बस स्टेँड रोड का उपयोग करेंगे।।
- 8.चार चक्की से हकीमवाहा की ओर जाने वाले चार पहिया व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन उकाँलारोड, त्रिपोलियागेट,अमृतसागर रोड एवं करमदी रोड का आने जाने का उपयोग करेंगे।।
- 9.प्रताप नगर ब्रीज से ऑफिसर कॉलोनी, आन्नद काँलोनी जमातखाना, हकिमवाड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।।
- 10.लोकेन्द्र टाँकिज से शहर सराय, आबकारी चौराहा तरफ आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन सैलाना बस स्टेण्ड से राम मंदिर रोड का उपयोग करेंगे।।
- 11.फव्वारा चौक से कान्वेन्ट तिराहा, कोर्ट तिराहा, आन्द काँलोनी तरफ आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, सैलाना बस स्टेँड रोड का उपयोग करेंगे।।
नोव्हीकल जोन*
- 1.सहर सराय से नाहरपुरा तिराहा तक, शहर सराय से अण्डागली नाहरपुरा तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।।
- 2.सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय की ओर तिराहा तक नो व्हीकल जो रहेगा। तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, शास्त्री नगर रोड का उपयोग करेंगे।।
- 3.दो बत्ती से नगर निगम, काँलेज रोड, तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
- 4.आबकारी चौराहा से हाड रोड, सुभाष नगर तिराहा, तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
ईद मिलाद उन नबी जुलुस निकलने के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।
- रतलाम जिला के ग्राम पंचायत इटावा खुर्द सरपंच के 20,000 रू रिश्वत लेते हुए ट्रैपरतलाम । दिनांक 15/04/25 को आवेदक विनोद डाबी निवासी ग्राम बिंजाखेड़ी तहसील व जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए आवेदक, घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 20 हज़ार रिश्वत की मांग की गई । शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की जाकर घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द द्वारा…
- सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इडी द्वारा प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शनप्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और तानाशाही ताकते दबे कदमों से लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है। रतलाम।/सैलाना। सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्षों पुराने प्रकरण के आधार पर बिना सक्षम प्रमाण के प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस ने आयकर कार्यालय के सामने जंगी प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर अंबेडकर सर्किल पर नारेबाजी करने के बाद आयकर कार्यालय रतलाम में महामहिम राष्ट्रपति के नाम…
- केवल एक ही सपना है भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए : श्री बागेश्वर जी शास्त्रीरतलाम। रतलाम में डीपी ज्वैलर्स के आग्रह पर पधारे श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र जी शास्त्री महाराज ने बंजली स्थित दयाल वाटिका में हजारो भक्तों को संबोधित किया। वही भक्तों को रतलाम में कथा और दिव्य दरबार लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रतलाम के लोग तैयार हो क्या तुम हमारा साथ दो, कौन-कौन भारत को हिंदू राष्ट्र देखना चाहता है, हम फिर से पदयात्रा पर निकल रहे हैं । दिल्ली से वृंदावन तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा करने के लिए जा रहे हैं। केवल एक ही सपना…
- श्री साई मंदिर पर 27वां स्थापना दिवस मनाया गयासैलाना। नगर सैलाना के एमपीईबी परिसर में स्थित श्री साई मंदिर में 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में अभिषेक, हवन, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कमलेश कसेरा यूनिवर्सल, मुकेश जाट, नवीन राठौर, ओमप्रकाश टेलर मकवाना, भरत दायमा, गोवर्धनलाल बिलवान, दशरथ बैरागी, दशरथ डोडियार, फकीरचंद जैन, पंडित देवेंद्र दुबे, पुजारी कैलाश बैरागी द्वारा श्रीसाईं मंदिर पर विशेष अभिषेक, हवन- महाआरती महाप्रसादी की गईं। इस अवसर पर सैलाना नगर के सभी भक्तों ने भाग लिया और श्री साई मंदिर…
- नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग अंग्रेजी स्पोकन वर्ग15 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर सैलाना में संचालितसैलाना। रतनपुरी ग्राम भारतीय शिक्षा समिति जिला रतलाम द्वारा संचालित नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग अंग्रेजी स्पोकन वर्ग जो दिनांक 15 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर सैलाना में संचालित हो रहा है। उसके द्वितीय दिवस का वंदना सत्र संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव (आगर,मालवा) सदस्य मध्यप्रदेश योग आयोग और योग शिक्षा के अखिल भारतीय सह संयोजक हरिवल्लाभ शर्मा (कोषाध्यक्ष,ग्राम भारती रतलाम) मांगीलाल खराड़ी (सह सचिव, ग्राम भारती रतलाम) एवम वर्ग संरक्षक कांतिलाल राठौर (संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष, सचिव ग्राम भारती…
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के रतलाम आगमन पर स्वागत कर सैलाना नगर एवं विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र सौंपासैलाना। रतलाम जिले के विधायक सभागार में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अखिल भारतीय अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करने आय मुख्यमंत्री को सैलाना नगर में हो रही समस्या को निराकरण के लिए अवगत कराया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर द्वारा सैलाना विधान सभा और सैलाना नगर की समस्या को बंजलि हेलीपैड रतलाम पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के समक्ष बायपास रोड स्थित सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइस) विद्यालय मे इस सत्र 2025 से कॉमर्स विषय शुरू करवाना ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए निजी…
- भाजपा सरकार में आम आदिवासियों सहित विधायक तक का लगातार हो रहा अपमान – कमलेश्वर डोडियारसैलाना। रतलाम में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में रतलाम ग्रामीण के उनकी ही पार्टी बीजेपी से आदिवासी समाज के माननीय विधायक मधुरालाल डामर का अपमान किया गया। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एक तरफ आदिवासी मजदूरों के कल्याण के झूठे वादे मंच से किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी से वरिष्ठ नेता आदिवासी समाज के माननीय विधायक मधुरालाल डामर को एक आम व्यक्ति की तरह मंच के नीचे बैठाकर अपमानित किया गया हैं। जबकि पार्टी…
- युग प्रवर : बाबा साहब अम्बेडकर व्याख्यानमाला का आयोजन, स्वच्छाग्रहियों का प्रशस्ति पत्र और सुरक्षा किट भेंट कर किया गया सम्मानसैलाना। 14 अप्रैल 2025,सोमवार को अमृत मंथन व्याख्यानमाला समिति द्वारा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134 वी जन्म जयंती मनाई । इस दौरान युग प्रवर: बाबा साहब अम्बेडकर विषय पर व्याख्यानमाला के साथ स्वच्छाग्रहियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज सिसोदिया ने सभी पधारे हुए अतिथि व नागरिकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांगीलाल खराड़ी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता और कार्यक्रम के मुख्य…
- संतों से मारपीट पर आक्रोश, सैलाना में रैली निकालीसैलाना। नीमच जिले के सिंगोली के पास कछोला गांव स्थित हनुमान मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने संतों से मारपीट की। संतों को बुरी तरह पीटा गया। इस घटना से जैन समाज सहित सभी वर्गों में आक्रोश है। घटना के विरोध में मंगलवार शाम सैलाना में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, सुधर्म जैन श्रावक संघ, श्री दिगंबर जैन संघ सहित सर्व समाज के लोग शामिल हुए। रैली स्थानीय राजवाड़ा चौक से शुरू हुई। लोग “जियो और जीने दो”, “संतों…
- श्री बागेश्वर धाम सरकार का 16 अप्रैल को रतलाम में प्रथम नगर आगमनरतलाम। डी. पी. ज्वेलर्स जो कि डी. पी. आभूषण लिमिटेड का उपक्रम है, समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए निरंतर सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देते रहते हैं। डी. पी. आभूषण लिमिटेड द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ही 16 अप्रैल को दिव्य आशीर्वचन का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत डी. पी. ज्वेलर्स के विशेष आग्रह पर अपने आशीर्वचन से सभी रतलमवासियों को तृप्त करने हेतु श्री बागेश्वर धाम सरकार रतलाम पधार रहे हैं। डी. पी. ज्वेलर्स के श्री संतोष कटारिया ने बताया, रामचरितमानस और…
- भाजपा ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का किया आत्मीय स्वागतरतलाम 15 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को अल्पप्रवास पर रतलाम आए। मुख्यमंत्री जी के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप भी हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचे। बंजली हवाई पट्टी पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व मे उनका भव्य स्वागत किया गया। बंजली हवाई पट्टी से विधायक सभागृह तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बंजली हेलीपैड पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव के स्वागत के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, विधायक डॉ.चिंतामणि मालवीय, मथुरालाल डामर,…

Author: MP Headlines



