ईद मिलाद उन नबी पर नगर में जुलुस निकला,बौहरा समाजजनों ने एक दूसरे को मिलाद की मुबारकबाद देकर खुशी का इज़हार किया

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में रविवार सुबह ईद मिलाद उन नबी के मौके पर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा जुलुस निकाला गया। बोहरा समाज के प्रवक्ता बुरहान लुकमानी ने बताया कि जुलुस बोहरा बाखल से शुरु होकर राजवाड़ा चौक होते हुए नगर के मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, सब्जी मण्डी, रंगवाडी मोहल्ला होते हुए पुन: बोहरा बाखल स्थित मस्जिद में पहुंचा। जहां खुशी की मजलिस हुई, जिसमें समाजजनों ने एक दूसरे को मिलाद की मुबारकबाद देकर खुशी का इज़हार किया।

जुलुस में फखरी स्काउट बैंड कमांडर केजार हुसैन के मार्गदर्शन और मेजर हसन के नेतृत्व में मधुर धुन बजाते हुए चल रहा था। जुलुस में आमिल साहब जनाब हुसैन बिन अल अकमर भाई साहब, वाली मुल्ला हैदर भाई, शेख हसन भाई, शेख ताहेर भाई, शेख हसन अली, शेख सैफुद्दीन भाई, समाज के सेक्रेटरी सैफुद्दीन भाई साइकिल वाला, तैय्यब भाई आदि उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp