MP Headlines

शामगढ़ में जलझूलनी एकादशी परभव्य झांकियां निकाली गई

ढोल ग्यारस महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया

शामगढ़। शामगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार  इस वर्ष सभी ढोल ग्यारस उत्सव समिति द्वारा नगर में ढोल ग्यारस उत्सव मनाया गया, जिसमें 15 झांकियां मंदिर की बनी हुई रही और सभी मंदिरों ने अपने-अपने झांकियां को आकर्षक  के साथ बनाया यह शोभा यात्रा डिंपल चौराहे से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होती हुई राम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर में आरती की गई तत्पश्चात यह कृष्ण तलाई पर सभी मंदिर की झांकियां पहुंची जहां पर आरती हुई एवं प्रसाद वितरण की गई।

शोभायात्रा में अखाड़ा और बाहर से आए कलाकारों कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा दो दिन से नगर परिषद द्वारा कृष्णा तलाई पर साफ सफाई का कार्य जारी रहा, साथ ही विद्युत विभाग की भी सरहानीय भूमिका रही पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी ओर से चुस्त दुरुस्त सेवा प्रदान की गई। प्रथम झांकी के रूप में मां महिषासुर मर्दिनी देवी शामगढ़ गांव, द्वितीय झांकी के रूप में राम मंदिर सुवासरा रोड एवं तृतीय झांकी के रूप में द्वारकाधीश मंदिर कान्हा मांगलिक भवन  रही

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *