ढोल ग्यारस महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया
शामगढ़। शामगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सभी ढोल ग्यारस उत्सव समिति द्वारा नगर में ढोल ग्यारस उत्सव मनाया गया, जिसमें 15 झांकियां मंदिर की बनी हुई रही और सभी मंदिरों ने अपने-अपने झांकियां को आकर्षक के साथ बनाया यह शोभा यात्रा डिंपल चौराहे से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होती हुई राम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर में आरती की गई तत्पश्चात यह कृष्ण तलाई पर सभी मंदिर की झांकियां पहुंची जहां पर आरती हुई एवं प्रसाद वितरण की गई।
शोभायात्रा में अखाड़ा और बाहर से आए कलाकारों कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा दो दिन से नगर परिषद द्वारा कृष्णा तलाई पर साफ सफाई का कार्य जारी रहा, साथ ही विद्युत विभाग की भी सरहानीय भूमिका रही पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी ओर से चुस्त दुरुस्त सेवा प्रदान की गई। प्रथम झांकी के रूप में मां महिषासुर मर्दिनी देवी शामगढ़ गांव, द्वितीय झांकी के रूप में राम मंदिर सुवासरा रोड एवं तृतीय झांकी के रूप में द्वारकाधीश मंदिर कान्हा मांगलिक भवन रही
- सैलाना में मानकहीन स्पीड ब्रेकर बने खतरा: एसडीएम ने दिया नगर परिषद को तत्काल सुधार के निर्देशसैलाना। सैलाना नगर के वार्ड नंबर 12 में अव्यवस्थित और मानकहीन गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) स्थानीय निवासियों व वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमावत ‘आसरा’ की शिकायत पर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) सैलाना ने कड़ा रुख अपनाते हुए नगर परिषद को तत्काल सुधार के…
- पुलिसअधिकारियों ने ली शपथ– “नागरिकों के जीवन स्तर सुधारने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सदैव करेंगे प्रयास”👉रतलाम पुलिस ने सुशासन के लिए लिया संकल्प 👉पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सभी थानों एवं चौकियों पर पुलिसकर्मियों द्वारा ली गई शपथ रतलाम। पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम में आज दिनांक 24.12.25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित करने का संकल्प लिया। इस…
- 2025 में पुलिस की बेहतरीन सफलता, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 215 नाबालिग बच्चों को ढूंढ कर परिजनों को किए सुपुर्दसैलाना। सैलाना पुलिस अनुविभाग के सभी चारों थानों ने बीत रहे साल में बेहतर प्रदर्शन किया हैं। ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 215 नाबालिग बच्चों को ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर उनकी मुस्कान को लौटाया है। इस ऑपरेशन के नाम के मुताबिक सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में…
- जिले के सभी सीएमओ निकायों में रैन बसेरा/अस्थायी रैन बसेरा एवं प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंहरतलाम 24 दिसंबर/जिले में ठंड के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा लगातार नगर के प्रमुख मार्गों का रात्रिकालीन भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें कुछ बाहरी व्यक्ति खुले में कंपकंपाती ठंड में सोते पाए गए, जिसके पश्चात् कलेक्टर द्वारा जिले के सभी निकायों के सीएमओ को रैनबसेरा/अस्थायी रैन बसेरा की समुचित…
- अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही, ढाबा,होटल, अवैध गुमटियों में की गई सघन जांचरतलाम 24 दिसंबर/ कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोहर खरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 23 दिसंबर को रतलाम के आसपास हाईवे किनारे स्थित ढाबा-होटलों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान अवैध मदिरा विक्रय के…
Author: MP Headlines























