ढोल ग्यारस महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया
शामगढ़। शामगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सभी ढोल ग्यारस उत्सव समिति द्वारा नगर में ढोल ग्यारस उत्सव मनाया गया, जिसमें 15 झांकियां मंदिर की बनी हुई रही और सभी मंदिरों ने अपने-अपने झांकियां को आकर्षक के साथ बनाया यह शोभा यात्रा डिंपल चौराहे से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होती हुई राम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर में आरती की गई तत्पश्चात यह कृष्ण तलाई पर सभी मंदिर की झांकियां पहुंची जहां पर आरती हुई एवं प्रसाद वितरण की गई।
शोभायात्रा में अखाड़ा और बाहर से आए कलाकारों कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा दो दिन से नगर परिषद द्वारा कृष्णा तलाई पर साफ सफाई का कार्य जारी रहा, साथ ही विद्युत विभाग की भी सरहानीय भूमिका रही पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी ओर से चुस्त दुरुस्त सेवा प्रदान की गई। प्रथम झांकी के रूप में मां महिषासुर मर्दिनी देवी शामगढ़ गांव, द्वितीय झांकी के रूप में राम मंदिर सुवासरा रोड एवं तृतीय झांकी के रूप में द्वारकाधीश मंदिर कान्हा मांगलिक भवन रही
- रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की कवायद: 16 चिकित्सकों की नवनियुक्तिसैलाना /रतलाम,रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शासन ने 16 नवनियुक्त चिकित्सकों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में तैनात किया है। ये चिकित्सक आगामी दिनों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में अपनी सेवाएं शुरू करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंधपत्र चिकित्सकों की नियुक्ति निम्नलिखित स्वास्थ्य…
- *श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज की स्मृति में ब्रह्मभोज (विशाल भंडारे) में उमड़ा आस्था का जनसैलाबश्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज की स्मृति में ब्रह्मभोज (विशाल भंडारे )का आयोजन सर्व हिन्दू समाज द्वारा,अरनिया पीथा मंडी ,जावरा में संपन्न हुआ… रतलाम। मालवा माटी के महान संत श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज 14 अगस्त 2025 को रूपनगर आश्रम(जावरा ) जिला -रतलाम पर प्रातःकाल 6 बजे मंगल आरती के पश्चात ब्रह्मलीन हो…
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर रस्सा कसी का आयोजनसैलाना। सैलाना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त 2025 को सांदीपनि सीएम राइस स्कूल सैलाना बायपास में रस्सा कसी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद्र जी की प्रतिमा पर स्कूल प्राचार्य गिरीश सारस्वत सर द्वारा मालार्पण किया गया। *खेल प्रतियोगिता का आयोजन* कार्यक्रम में बालक और बालिकाओं के लिए…
- कब्र से मुर्दा गायब, न्यायिक जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग, बाजना कस्बे में चौकाने वाली घटना सामने आईंरतलाम।रतलाम के बाजना कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाए गए शव को कब्र को पूरी तरह से खुला पाया गया जिससे शव गायब होने की आशंका हुई। मृतक अंसार पिता मोहम्मद खान को 11 अप्रैल 2025 को दफनाया गया था। गुरुवार शाम को जब समाजजन और…
- ग्राम सकरावदा में नवीन सहकारी समिति का गठन: किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, उत्साह का माहौलसैलाना।सैलाना छेत्र के ग्राम सकरावदा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को साकार करते हुए सकरावदा में नई बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी समिति का विधिवत गठन किया गया। इस समिति के शुरू होने से सकरावदा, नारायणगढ़, रामगढ़ और सेमलखेड़ा ग्राम पंचायतों के किसानों को अब खाद-बीज के लिए दूर सरवन…

Author: MP Headlines



