ढोल ग्यारस महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया
शामगढ़। शामगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सभी ढोल ग्यारस उत्सव समिति द्वारा नगर में ढोल ग्यारस उत्सव मनाया गया, जिसमें 15 झांकियां मंदिर की बनी हुई रही और सभी मंदिरों ने अपने-अपने झांकियां को आकर्षक के साथ बनाया यह शोभा यात्रा डिंपल चौराहे से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होती हुई राम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर में आरती की गई तत्पश्चात यह कृष्ण तलाई पर सभी मंदिर की झांकियां पहुंची जहां पर आरती हुई एवं प्रसाद वितरण की गई।
शोभायात्रा में अखाड़ा और बाहर से आए कलाकारों कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा दो दिन से नगर परिषद द्वारा कृष्णा तलाई पर साफ सफाई का कार्य जारी रहा, साथ ही विद्युत विभाग की भी सरहानीय भूमिका रही पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी ओर से चुस्त दुरुस्त सेवा प्रदान की गई। प्रथम झांकी के रूप में मां महिषासुर मर्दिनी देवी शामगढ़ गांव, द्वितीय झांकी के रूप में राम मंदिर सुवासरा रोड एवं तृतीय झांकी के रूप में द्वारकाधीश मंदिर कान्हा मांगलिक भवन रही
- भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल की कामकाजी बैठक संपन्नसैलाना। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाने के संबंध में आज पूर्व विधायक दिलीप मकवाना के नेतृत्व में भाजपा की बैठक सैलाना बायपास रोड पर आयोजित की गई, बैठक में श्री मकवाना द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 अप्रैल से को स्थापना दिवस मनाया जाने व 14 अप्रैल डॉक्टर अंबेडकर जयंती को…
- पांच दिवसीय श्रीकालिका माता मेले का भव्य शुभारंभ आजसैलाना। नगर के अति प्राचीन कालिका माता मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्री के पावन अवसर पर श्री कालिका माता मन्दिर पर मेले का आयोजन किया जाएगा। यह उक्त मेला दिनांक 04.04.2025 आज शुक्रवार से 08.04.2025 तक पांच दिवसीय आयोजित किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती मीरा राजेश पाटीदार ने बताया कि…
- एक लाख 25 हजार 631 किसानों से 10 लाख 25 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूँ खरीदी : खाद्य मंत्री श्री राजपूतभोपाल : गुरूवार, अप्रैल 3, 2025, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक एक लाख 25 हजार 631 किसानों से 10 लाख 25 हजार 735 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान…
- सेवानिवृत्ति पर लगनशील शिक्षिका अनुसुइया राठौड़ का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह आयोजित हुआसैलाना। सैलाना आदिवासी अंचल के शासकीय एकीकृत हाई स्कूल इंद्रावलकला, सैलाना की शिक्षिका अनुसुइया राठौड़ 31 मार्च को 27 साल के सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्त हुईं। उनके सम्मान में संस्था द्वारा आयोजित बिदाई और सम्मान समारोह में संस्था प्रधान जगदीशचंद्र परिहार ने उनकी 27 साल की सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर बलराम सोलंकी,…
- रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर सैलाना में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध की मांगसैलाना। सैलाना नगर की रामेष्ठ सेवा संस्थान सैलाना एवं आजाद क्लब द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि आने वाले त्योहार रामनवमी (6 अप्रैल 2025) व हनुमान जन्मोत्सव (12 अप्रैल 2025) के अवसर पर सैलाना नगरीय क्षेत्र में मांस-मछली की बिक्री और पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध…

Author: MP Headlines



