ढोल ग्यारस महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया
शामगढ़। शामगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सभी ढोल ग्यारस उत्सव समिति द्वारा नगर में ढोल ग्यारस उत्सव मनाया गया, जिसमें 15 झांकियां मंदिर की बनी हुई रही और सभी मंदिरों ने अपने-अपने झांकियां को आकर्षक के साथ बनाया यह शोभा यात्रा डिंपल चौराहे से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होती हुई राम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर में आरती की गई तत्पश्चात यह कृष्ण तलाई पर सभी मंदिर की झांकियां पहुंची जहां पर आरती हुई एवं प्रसाद वितरण की गई।
शोभायात्रा में अखाड़ा और बाहर से आए कलाकारों कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा दो दिन से नगर परिषद द्वारा कृष्णा तलाई पर साफ सफाई का कार्य जारी रहा, साथ ही विद्युत विभाग की भी सरहानीय भूमिका रही पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी ओर से चुस्त दुरुस्त सेवा प्रदान की गई। प्रथम झांकी के रूप में मां महिषासुर मर्दिनी देवी शामगढ़ गांव, द्वितीय झांकी के रूप में राम मंदिर सुवासरा रोड एवं तृतीय झांकी के रूप में द्वारकाधीश मंदिर कान्हा मांगलिक भवन रही
- युवा चेतना दीप मिलन समारोह का आयोजन- एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा – युवाओं के भविष्य के लिए है, विकसित भारत 2047 की संकल्पनादेश के भविष्य को दी फिजूलखर्ची पर रोक की सीख रतलाम, 16 अक्टूंबर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने दीपावली पर्व पर इस वर्ष पहली बार “युवा चेतना दीप मिलन समारोह” आयोजित कर युवाओं में जोश और जुनून का संचार किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 की संकल्पना युवाओं के लिए…
- किसान खाद के लिए परेशान ना हो -एसडीएम तरुण जैनछाया व पेयजल का इंतजाम करने के दिए निर्देश सैलाना। आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना तरुण कुमार जैन ने गुरुवार को कृषिउपज मंडी प्रांगण मे खाद विपणन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानो से खाद के भाव व परेशानी को लेकर चर्चा की जिसपर किसानो ने मशीन पर नहीं चढ़ने से यूरिया…
- मुख्यमंत्री द्वारा व्यापारियों के लिए अभद्र भाषा के उपयोग पर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापनराष्ट्र प्रथम का ध्येय रखने वाले व्यापारियों के साथ किए गए व्यवहार पर प्रदेश सरकार माफ़ी मांगे सैलाना। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 14अक्टूम्बर को भावान्तर योजना को लेकर आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक मे व्यापारी वर्ग के लिए उपयोग मे की गई अभद्र भाषा से प्रदेशभर के व्यापारियों मे आक्रोश है। सकल व्यापारी संघ द्वारा गुरुवार…
- भावान्तर भुगतान योजना को लेकर एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठकउपज की बोली उचित लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए : एसडीएम तरूण जैन सैलाना। सैलाना प्रदेश सरकार की भावान्तर भुगतान योजना को लेकर जिला कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देश पर एसडीएम व भारसाधक अधिकारी तरुण जैन ने कृषि उपज मंडी कार्यालय मे व्यापारियों की बैठक ली। बैठक मे जैन ने भावान्तर योजना को लेकर…
- सैलाना नगर में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक तोमर ने किया निरीक्षणसैलाना। रतलाम जिले में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण हेतु निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक अरुण कुमार तोमर, सेवानिवृत्त IAS भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने सैलाना नगर के शा,कन्या उच्चतर विद्यालय एवं सैलाना नगर परिषद स्थित प्राधिकृत अधिकारी काउंटर का निरीक्षण किया। तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने बताया कि स्थानीय निकाय की मतदाता सूची…

Author: MP Headlines



