कक्षा तीसरी की छात्रा की हार्टअटैक से मौत, स्कूल में खेलते हुए हैं गई थी बेहोश

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक स्कूल की 9 साल की छात्रा की खेलते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. शुक्रवार की दोपहर जब लंच के बाद छात्रा क्लासरूम की ओर जा रही थी, तभी अचानक वो लड़खड़ाकर गिर पड़ी, उसकी हालत देखकर सहेलियों ने शोर मचाना शुरू किया और शिक्षक मदद के लिए दौड़ पड़े. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मॉन्टफॉर्ट स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि तीसरी कक्षा की छात्र मानवी सिंह खेल के मैदान में अचानक बेहोश हो गई. यह जानकारी मिलने के बाद उसे नजदीकी फातिमा अस्पताल ले जाया गया.

प्रिंसिपल ने कहा, छात्रा के परिवार वाले उसे चंदन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. इस मामले में पुलिस ने भी संज्ञान लिया, लेकिन छात्रा के परिवार ने कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई.

अमरोहा में 5 साल की बच्ची की हुई थी मौत

इससे पहले भी अमरोहा जिले में मां के साथ मोबाइल पर कार्टून देख रही पांच साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. उसके हाथ से अचानक ही मोबाइल छूटकर गिर गया था. जब घबराए परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp