सैलाना।आज सोमवार को ईद मिलादुन्नबी पर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा मौलाना अनीस उल रेहमान की उपस्थिति मेंनगर की जामा मस्जिद से चल समारोह निकाला जो नगर के मुख्य मार्ग गणेश मंदिर, पैलेस चोराहा, शेखजी मोहल्ला, रंगवाड़ी मोहल्ला, भोई मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा यहा पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। समाज जनों ने देश में अमन चैन के लिए दुआ की इबादत की।

इस अवसर सदर ईदरीश कुरैशी असलम खान, आरिफ कूरैशी, इसरार मंसूरी, शोकत भाई, सईदभाई, रफीक कुरेशी, शहजाद मेव, शाबीर शाह मेव सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रशासन मुस्तेद रहा
एसडीओपी निलम बघेल, तहसीलदार कैलाश कनौज, थाना प्रभारी प्रथ्वी सिंह खलाटे दलब के साथ पूरे जुलूस में रहे।

Author: MP Headlines



