MP Headlines

जूनावास के राजा श्रीगणेश जी को छप्पन भोग व पुष्प वर्षा कर महाआरती की गई

सैलाना। नगर में सोमवार को अनेको जगह श्रीगणेश पाडालो में छप्पन भोग का आयोजन किया गया। सैलाना नगर में दस दिवसीय श्रीगणेश उत्सव कार्यक्रम अपने चरम सीमा में पहुंचा, आज नगर के ही रामजानकी मंदिर के पास जूनावास स्थित जूनावास के राजा श्रीगणेश स्थापना स्थल पर आपका अपना परिवार जूनावास सैलाना, सहयोगी संस्था सैलाना सामाजिक सेवा समिति द्वारा श्री गणेश उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए आज 56 भोग व महाआरती का आयोजन किया गया।

महाआरती में मुख्य अतिथि सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल व थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह लखाटे सहित सभी सदस्यों ने महाआरती की। वहीं श्रीगणेश पांडाल में पुष्प वर्षा की गई। नगर की जनता ने   56 भोग एवं महाआरती, महाप्रसादी के साथ डांडिया रास का आम जनों ने धर्म लाभ लिया। समिति द्वारा मुख्य अतिथियो  सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, पुलिस थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह लखाटे का आपका अपना परिवार जूनावास सहयोगी संस्था सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों द्वारा दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp