MP Headlines

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने अनंत चर्तुदशी पर निकलने वाली झांकियों का किया शुभारंभ

– विभिन्न अखाडे़ एवं मंचों से हुआ स्वागत-अभिनंदन

रतलाम, 18 सितंबर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने अनंत चर्तुदशी के अवसर पर शहर में निकलने वाली विभिन्न झांकियों एवं अखाड़ों का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ों एवं मंचों ने मंत्री श्री काश्यप का शॉल, श्रीफल भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। शुभारंभ के साथ ही शहर में अलग-अलग स्थानों से झिलमिल झांकियों के साथ अखाड़ों का कारवा निकलना शुरू हो गया।

मंत्री श्री काश्यप ने  कार्तिक अखाड़ा त्रिपोलिया गेट, श्री नागेश्वर हिंद व्यायामशाला राजेंद्र नगर, श्री राधाकृष्ण व्यायामशाला बाजना बस स्टैंड, आदर्श युवक हिंद व्यायामशाला चांदनी चौक, आरोग्य हिंद व्यायामशाला कॉलेज रोड पहुंचकर झांकियों के साथ शस्त्र पूजन कर अखाड़ों की शुरूआत की। कॉलेज रोड पर आरोग्य हिंद व्यायामशाला के मंच पर संत नर्मदानंद बापजी के आगमन पर मंत्री श्री काश्यप ने उनका स्वागत, अभिनंदन कर आशीष लिया।

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, महिला मोर्चा सदस्य अनीता कटारिया, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, प्रहलाद राठौड़, मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी, महामंत्री नंदकिशोर पंवार, राकेश परमार, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, पार्षद रणजीत टांक, परमानंद योगी, योगेश पापटवाल, कैलाश भारतीय, महावीर पहलवान, रामबाबू शर्मा, चंदर पहलवान, डॉ राजेंद्र शर्मा, अशोक चौटाला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, गौरव मूणत, रविंद्र पाटीदार, सत्यनारायण शर्मा, घनश्याम परमार, देवीसिंह गोयल, रामबाबू शर्मा, निलेश पटेल, हार्दिक मेहता, अनोखीलाल कटारिया, अशोक जैन लाला, राजेश सक्सेना, विक्की सोलंकी, संजय सोलंकी, धीरेंद्रसिंह सोलंकी, आदि उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *