धामनोद/रतलाम। राज्य शासन के आदेश अनुसार नगर परिषद धामनोद द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 24 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाए जाने के पश्चात शपथपत्र पर नागरिकों के हस्ताक्षर करवाएं जाकर किया गया ।
इस अवसर पर उड़ीसा से माननीय प्रधानमंत्री जी तथा कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर भोपाल से माननीय मुख्यमंत्रीजी के स्वच्छता के संबंध में दिए गए उद्बोधन तथा प्रदेश के नगरीय निकायों को राज्य स्तर पर दिए गए अवार्ड का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से आजाद चौक स्थित मांगलिक भवन पर जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों को दिखाया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, पार्षद श्रीमती लीलाबाई दुर्गेश पवार, जगदीश पाटीदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश प्रसाद भैरवे, अजय डिंडोर, सुरेश कटारा, दुर्गेश पवार, नगर के गणमन्य नागरिक तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।

Author: MP Headlines



