सैलाना। नगर में दस दिवशीय श्री गणेश उत्सव के उपरांत अनंत चतुर्दशी पर सुबह से ही गणेशजी की मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो गया था। नगर में गणेश विसर्जन के लिए चल समारोह निकाले गये। सैलाना प्रशासन द्वारा नगर परिषद ने चिन्हित,विक्टोरिया तालाब व अन्य जगह मूर्तियां एकत्रित करने की व्यवस्था की गई थी। न प अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि सभी श्री गणेश मूर्तियों को वाहन में ले जाकर उचित स्थान पर विसर्जन किया गया।

Author: MP Headlines



