श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव कल से पंडित कुलदीप गुरु व महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेश्वरानंद के मुखारविंद से होगा

सैलाना। नगर की गौशाला में श्रीचारभुजा नाथ मित्र मंडल के तत्वावधान में 19 सितंबर से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव प्रारंभ होगा। जो 25 सितंबर तक चलेगा। कथा का रसपान भागवताचार्य पंडित कुलदीप गुरु व महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेश्वरानंद के मुखारविंद से होगा।

आयोजक समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कथा गोशाला परिसर में दोपहर 12 से शाम चार बजे तक होगी। जिसमे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण का लाभ लेने का अनुरोध किया गया। गत दिवस गोशाला में शाम को नगर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में कथा व गोशाला की गायों की छांव के लिए टिन शेड निर्माण हेतु दान देने की मंशा जाहिर की गई। देखते ही देखते 3.51 लाख रुपये नकद एकत्रित हो गए। गोशाला में टिन शेड के निर्माण के लिए अन्य दानदाता भी आगे आ रहे हैं।

दिनांक 19 सितंबर 2024 को प्रातः 9:30 बजे देवरीचौक सैलाना से श्रीमद् भागवत कथा के लिए पोथी एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी एवं खाकी बावजी कुइया से ठाकुर जी को लेकर पैलेस चौराहे पर पोथी के साथ शामिल होकर गौशाला मुख्य बाजार होते हुए गौशाला पहुंचेगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp