MP Headlines

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का महोत्सव प्रारंभ

सैलाना । श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल के सानिध्य मे भागवत कथा की शुरुआत में प्रथम दिवस आज सैलाना के रंगवाडी मोहल्ला से नगर की माता-बहनों की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा भी निकली। जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई। भागवत कथा स्थल सैलाना गौशाला पहुंची। नगर में अनेक स्थानों पर संस्थाओं, व भक्तों द्वारा भागवत जी की पोथी, एवं यात्रा का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया। कलश यात्रा के गौशाला में पहुंचने पर चारभुजानाथ मित्र मंडल के संरक्षक जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय, अध्यक्ष गोपाल सिलावट, कोषाध्यक्ष सुशील पटेल, संदीप कुमावत और गौशाला के प्रबंधक प्रदीप त्रिवेदी आदि ने यात्रा में शिरकत करने वाले भक्तजनों का आत्मीय अभिनंदन किया।

गुरुवार की कथा के मुख्य यजमान वीपीन कसेरा, अनील कसेरा द्वारा पोथी पूजन, आव्हान पूजन किया गया। प्रथम दिवस पंडित कुलदीप गुरु ने कहा कि भागवत महापुराण कथा एक संकल्पित कार्यक्रम है। श्राद्ध पक्ष में हर एक के उत्थान के लिए यह कथा की जा रही है। भागवत कथा श्रवण करने से मुक्ति मिलती है।
प्रथम दिवस पंडित कुलदीप गुरु ने श्रीमद् भागवत महात्म्य, श्री अमर कथा, श्री परीक्षित जन्म, एवम् श्री शुकदेव जी के प्राकट्य तथा गौ माता सेवा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भक्तजनों से अपील की कि आपने व्यस्तता के बीच थोड़ा समय हर व्यक्ति को धर्म, ध्यान के लिए भी निकालना चाहिए। समाजसेवी अशोक चंडालिया, ट्रस्टी करुण संघवी ने नगर और क्षेत्र के भक्तजनों से अनुरोध किया कि गौ शाला में चल रही कथा श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनाएं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *