MP Headlines

भारतीय मजदुर संघ का कुटुम्ब प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन सैलाना में सम्पन्न

सैलाना। कुटुम्ब प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता विषय पर भारतीय मजदुर संघ का जिला स्तरिय सम्मेलन ओशिन परिसर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का शुभांरभ भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के वरिष्ठ एवं मध्यप्रदेश कामगार बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। शेखावत ने भारतीय मजदुर संघ की कार्यप्रद्वती के संबंध में बताते हुए संगठन से जुडे सभी सदस्यों को एक परिवार के रूप मे आपस मे जुड़े रहने तथा सदैव जनता की सेवा तत्पर रहने के लिए आव्हान किया गया ।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, बीएमएस के प्रदेश मंत्री, बालमुकूंद पाटीदार, पुर्व विधायक संगीता चारेल, चितंक एवं पर्यावरणवीद अशोक पाटीदार,जनपद पंचायत अध्यक्ष  कैलाशी बाई चारेल, धामनोद नगरपंचायत अध्यक्ष दुर्गाबाई डिंडोर, बीएमएस के कृष्णासिंह तंवर, दिलीप मेहता,भाजपा नेता  प्रवीण सोनी,क्रांति जोशी, नारायण मईड़ा, शंभुसिंह गणावा जी, बद्रीलाल चौधरी, भारतीय मजदुर संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला मंत्री दिलीप पाटीदार , आंगनवाडी संघ की प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव आदि अतिथि  मंचासीन थे।

अतिथियों का स्वागत बीएमएस से जुडे विभिन्न संगठनों द्वारा किया जिसमे भारतीय मजदुर संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला मंत्री दिलीप पाटीदार, सैलाना तहसील अध्यक्ष मोतीलाल भाभर, तहसील मंत्री अभिषार हाड़ा ,पंचायत सचिव महासंघ के पदमसिंह ठाकुर, भरत तंवर, कोदरसिंह कटारा, मोतीलाल भाभर, जगदीश डामर, आज़ाद सोनावा, प्रकाश भूरिया, जीवनलाल, चरणसिंह चौधरी, आंगनवाडी महासंघ की दीप्ति उपाध्याय व हेमलता शर्मा,
राज्य कर्मचारी संघ से प्रमोद पाठक जगदीश परिहार प्रवीण रावल मेडिकल फार्मासिस्ट एसोसिएशन से प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह कुशवाह आलोक शर्मा,सुन्दर खन्ना, मांगीलाल खराड़ी, नवनीत खले, आनंद मालवीय,अंशुल पटेल, ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रवीण रावल, रितेश यादव, बिजली कर्मचारी संघ के मोहन लाल यादव, राजेश जोशी पेंशनर संघ के भंवर लाल चौधरी,अंबाराम सूर्यवंशी, मांगीलाल पंडित, बरकत अली काजी, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री कैलाश निनामा जिला अध्यक्ष कालू सिंह भाभर भेरूलाल खदेड़ा, तुलावटी महासंघ के प्रदेश महामंत्री प्रमोद साकल्य,राकेश पुरोहित,इप्का लैबोरेट्रीज श्रमिक संघ कैलाश परमार,गोपाल बेलदार आदि द्वारा शाल श्रीफल द्वारा मंचासिन अतिथीयों का स्वागत किया। पैसा मोबिलाइज से मनोज पोरवाल एवं टीम पेंशनर संघ के जगदीश पटेल, हेमशंकर अवस्थी, सत्येन्द्र सिंह कुशवाह आदि द्वारा शाल श्रीफल  से स्वागत किया  ।

स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा  द्वारा तथा अतिथि परिचय जिला मंत्री  दिलीप पाटीदार द्वारा दिया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदा से मजदुर, किसान, कर्मचारी व सर्वहारा वर्ग के हित मे कार्य करती आई है, तथा समय समय पर इन वर्गो के हितों के लिए योजना लायी हैं। उन्होंने भारतीय मजदुर संघ को भविष्य मे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अशोक पाटीदार द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य मे कुटूम्ब प्रबोधन एव सामाजिक समरसता विषय पर विस्तार से विचार रखें। उन्होने दैनिक जीवन मे छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर स्वयं व अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक बनाने के बात कही।

भारतीय मजदुर संघ जिला  नवीन कार्यकारणी का गठन

भारतीय मजदुर संघ की वर्तमान कार्यकारणी को भंग कर जिलाध्यक्ष ने नवीन कार्यकारणी की घोषणा की। नवीन कार्यकारणी में सुरेन्द्र शर्मा को पुनः जिलाध्यक्ष बनाया। इधर आंगनवाडी कार्यकर्ताओे के जिला महासंघ का कार्यकाल भी पुर्ण होने पर कार्यकारणी भंग की जाकर नवीन कार्यकारणी की घोषणा की व नवीन कार्यकारणी जिलाध्यक्ष स्वाति जोशी को बनाया गया।

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पत्रकारों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान दिलीप मेहता को भारतीय मजदूर संघ में कार्य करते 50 वर्ष पूर्ण होने पर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वागत किया जिसमे सेवानिवृत पेंशनर कार्यकताओ, लोकतंत्र के तीसरे स्तंभ के रूप मे उपस्थित पत्रकारों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय राठौर, दिलीप पाटीदार, भरत तंवर , चरण सिंह चौधरी ने किया एवं अभार प्रर्दशन तहसील मंत्री अभिषार हाड़ा जी द्वारा व्यक्त किया गया ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *