सैलाना। स्वच्छता ही संस्कार के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सैलाना में प्राचार्य डॉ. एस. सी. जैन के निर्देशन और कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर बालकृष्ण चौहान एवं डॉ एसएस रावत के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर जारी है। अब तक निबंध, कविता, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता स्वयंसेवक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है । आगामी दिनों में पोस्टर , चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।