धामनोद । जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश के पर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों की चालानी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को शाम सांई मंदिर तिराहा धामनोद चौकी प्रभारी पंकज राजपुत व टीम व्दारा ओवरलोडिंग वाहनों पर कारवाई करते हुए ओव्हरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए वाहन चालकों को समझाइश दी गई। धामनोद पुलिस व्दारा करीब छह वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग सोयाबीन फसल कटाई के लिये अन्यत्र क्षेत्र के किसान लेकर जा रहे हैं। जिससे लोडिंग वाहनों में ओवर लोडिंग बढ़ गई है। यहा आटो रिक्शा में अधिकतम चार-पांच सवारी बैठ सकती हैं, लेकिन क्षेत्र में दौड़ रहे आटो में 30 से 35 सवारियों को इधर से उधर ले जाया जा रहा है। दो पहिया वाहनों पर भी चार पांच व्यक्ति सवार हो रहे हैं, चार पहिया वाहनों में चौदह पन्द्रह सवारी की जगह 35 से 40 सवारियां बैठाई जा रही है।

Author: MP Headlines



