रतलाम 24 सितंबर 2024/जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जिले की ग्राम पंचायत अंबोदिया के सचिव श्री जगदीश गुजराती व ग्राम पंचायत राजपुर के सचिव निर्भय सिंह भाटी को निलंबित कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि श्री जगदीश गुजराती लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण में रुचि नहीं ली जा रही है। अतः पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने, कार्य में लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।
वहीं राजपुर के सचिव निर्भय सिंह भाटी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने, कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने तथा कार्य के प्रति लापरवाही के कारण सचिव को निलंबित किया गया है।

Author: MP Headlines



