सैलाना। बायपास स्थित कन्या शिक्षा परिसर में उस समय विद्यार्थी अचरज में पड़ गए जब स्कूल के एक शिक्षक व एक शिक्षिका आपस में में झगड़ने लगे।उनके बीच काफी देर तक विवाद चलता रहा। अन्य शिक्षकों ने बीच- बचाव कर झगड़ा समाप्त कराया। दोनों शिक्षक शिकायत करने सैलाना थाने पहुंचे, लेकिन अन्य शिक्षक समझाइश देकर उन्हें स्कूल ले गए।
जानकारी के अनुसार शिक्षक केएल बेरवा व रूफीना अल्फ्रेड के बीच विवाद हो गया था। शिक्षक केएल बेरवा ने बताया कि स्कूल में बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा चल रही है। उसके लिए प्रश्न-पत्र तैयार करके बोर्ड पर लिखना है। उनकी ड्यूटी उस परीक्षा कक्षा में लगाई जहां उनका विषय, यह बात प्राचार्य को बताने जा रहे थे। तभी शिक्षिका रुबीना अल्फ्रेड आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगी कि जहां ड्यूटी लगाई है, वहां जा। मैंने कहा कि मैडम गणित का विषय है, जो उनका विषय नहीं है। वे बोर्ड पर कैसे प्रश्न लिखेंगे। तभी उन्हें मैडम ने चांटा मार दिया और बेट लेकर मारने दौड़ी। शिक्षक अभिराज सिसोदिया एवं महेंद्र बारोदिया ने छुड़वाया। इसी बीच प्रिंसीपल भी आ गए। व उधर शिक्षिका रुफिना अल्फ्रेड ने बताया कि उनके पास स्कूल का प्रभार है। शिक्षक काम नहीं करते हैं। टेस्ट चल रहे है और शिक्षक बाहर घूम रहे हैं। जब वे बोलने गए तो शिक्षक केएल बेरवा ने उनसे अभद्र व्यवहार किया।
दोनों से जवाब मांगाः
प्राचार्य दिलीप पाटीदार ने बताया कि किसी बात को लेकर शिक्षकों के बीच तनातनी हो गई थी। समझाईश देकर मामला शांत करवाया गया है। दोनों से लिखित में घटना के संबंध में जवाब व उनकी समस्याओं की जानकारी मांगी गई है। शिक्षक केएल वेरवा ने लिखित जवाब दे दिया है, शिक्षिका रूफीना अल्फ्रेड ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Author: MP Headlines



