रतलाम 24 सितंबर 2024/ जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब आगामी 7 अक्टूबर कर दी गई है। इसकी परीक्षा आगामी 18 जनवरी 2025 को होगी।
परीक्षा जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोदा विकासखंडो के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन www.navodaya.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो 8 तथा 9 अक्टूबर 2024 को खुला रहेगा। सुधार केवल लिंग, जाति, क्षेत्र, दिव्यांगजन और परीक्षा के माध्यम में ही किया जाएगा।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी पांचवी कक्षा में जिस विद्यालय में अध्यनरत है उसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित्र प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड आदि दस्तावेज की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना जरूरी है। अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा रतलाम सैलाना विकास खंडो के विद्यालयों में अध्यनरत तथा निवासी होना आवश्यक है।

Author: MP Headlines



