भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर ट्रांसफर सूची जारी की है। इसमें 15 आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है, जिसमें दो सीनियर आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त डीजी बनाया गया है। अब तक यह पद संभाल रहे योगेश चौधरी को पीएचक्यू भेजा गया है। उन्हें एडीजी मैनेजमेंट बनाया है।
भोपाल में डिप्टी कमिश्नर जोन 2 श्रद्धा तिवारी को डिप्टी कमिश्नर हेड क्वार्टर नगरीय पुलिस भोपाल भेजा है। श्रद्धा तिवारी की जगह संजय कुमार अग्रवाल को पदस्थ किया है। जबलपुर की एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना को संजय कुमार अग्रवाल के स्थान पर डिप्टी कमिश्नर भोपाल पदस्थ किया है। ग्वालियर एएसपी शियाज के एम को हॉकफोर्स बालाघाट में कमांडेंट बनाया है।
हबीबगंज एसीपी मयूर खंडेलवाल को अब भोपाल एसीपी पदस्थ किया है। बैरसिया एसडीओपी आनंद कलादगी को जबलपुर एएसपी बनाया है। इंदौर एसीपी कृष्णलाल चंदानी को एडिशनल एसपी ग्वालियर बनाया है।



Author: MP Headlines



