रतलाम/सैलाना। महिलाओं एवं बालिकाओं में एनीमिया की जागरूकता फैलाने के लिए हब गतिविधि अंतर्गत एवं वर्तमान में चल रहे पोषण माह अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र के आसपास की बालिकाओं का हिमोग्लोबिन चेक करवाया गया एवं आंगनबाड़ी में समूह की महिलाओं का भी हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया एवं उन्हें बताया गया कि, खून की कमी से कितनी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं तथा उनके घरेलू निदान के बारे में भी समझाइए दी गई।
स्वच्छता स्वास्थ्य संबंधी पोषण आहार से संबंधित खाने की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु भी समझाइश दी गई। इसी गतिविधि में हब गतिविधि अंतर्गत चल रहे सप्ताह में स्टेट द्वारा जारी किए गए वीडियो का प्रसारण भी किया गया एमसीएच यूनिट में महिलाओं को इसके बारे में जानकारी दी व विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। नव प्रसुताओं को भी अपनी व बच्चे की सेहत की समझाइश दी गई।
उक्त कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी एवं सहायक संचालक रविंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दीपा चौधरी एवं ज्योति गोस्वामी ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम धनसिंह रावत एवं बीई कैलाश यादव एवं स्थानीय स्टाफ की उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहा

Author: MP Headlines



